पंजाब मामले ने UP की सियासत को गरमाया, BJP और कांग्रेस के बाद BSP भी मैदान में कूदी

पंजाब में हुई PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर UP की राजनीति ने भी तूल पकड़ लिया है। पूरे प्रदेश भर में लोग पीएम मोदी के साथ हुई घटना का विरोध दर्ज करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इस मामले पर विरोध दर्ज करा रहे हैं, तो वहीं कुछ इस घटना को बीजेपी की साजिश बता रहे हैं। 

लखनऊ: पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक ने यूपी की राजनीति (UP Politics) में भी हलचल मचा दी। जहां एक तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर मामला तूल पकड़ चुका है, तो वहीं पक्ष- विपक्ष के नेता भी एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच जमकर बयानबाजी जारी है। यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पंजाब (Punjab) में हुई घटना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार और कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसके पलटवार में कांग्रेस ने भी ट्वीट कर कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ नहीं आई तो सुरक्षा में चूक का बहाना बनाकर इस जनसभा को रद्द किया गया।

वहीं इस मामले पर बीएसपी मुखिया ने भी पंजाब सरकार को इस घटना का दोषी बताते हुए कहा कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक अति-चिन्तनीय है। साथ ही कहा कि इस घटना को लेकर जो राजनीतिक खींचतान, आरोप-प्रत्यारोप व राजनीति की जा रही है वह भी उचित नहीं

Latest Videos

सोशल मीडिया पंजाब मामले ने पकड़ा तूल
वहीं इस मामले को लेकर पूरे यूपी से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।  पूरे प्रदेश भर में लोग पीएम मोदी के साथ हुई घटना का विरोध दर्ज करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इस मामले पर विरोध दर्ज करा रहे हैं, तो वहीं कुछ इस घटना को बीजेपी की साजिश बता रहे हैं। 

बता दें कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को ब्लॉक कर दिया। 

इसके बाद प्रधानमंत्री रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट गए। बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 'गंभीर चूक' करार दिया है। 

सीएम योगी  मे कहा कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी
इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने पंजाब सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। सीएम योगी ने बुधवार को कहा  कि प्रधानमंत्री जी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ पंजाब की सरकार के संरक्षण में पंजाब के अंदर हुआ है, वह पंजाब के अंदर व्याप्त अराजकता और दुर्व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है। 

इसके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव से इस देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं की अवमानना करती रही। इसका एक उदाहरण एक बार फिर से देश ने देखा है। हमारे लोकप्रिय नेता और देश के माननीय प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ जो गंभीर चूक आज पंजाब में हुई है, वो अक्षम्य है. कांग्रेस को और पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। 
वहीं, बीजेपी के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री की 'सुरक्षा में चूक' के मामले को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की साजिश करार दिया है और कहा है कि बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस नेता को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। 

सलेमपुर सीट से बीजेपी सांसद कुशवाहा ने बुधवार रात जिले के बिल्थरारोड क्षेत्र में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ''पंजाब में जो हुआ उसके सूत्रधार राहुल गांधी हैं। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है तो हमारे प्रधानमंत्री के साथ ऐसा व्यवहार हुआ। उत्तर प्रदेश समेत देश के 18 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। अब हम इनमें से किसी भी राज्य में राहुल गांधी को प्रवेश नहीं करने देंगे।''

कांग्रेस ने इस तरह किया पलटवार
इस मामले में कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ नहीं आई तो सुरक्षा में चूक का बहाना बनाकर इस जनसभा को रद्द किया गया।

इस मामले पर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि कुर्सियां लगाईं 70000 और 700 की भी भीड़ नहीं जुटा पाए। इसलिए दोष सुरक्षा की खामी पर लगाए. देश जानता है सच्चाई, क्यों बीच रास्ते से हुई विदाई।

इसके अलावा यूपी कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी के आज (बुधवार) के कार्यक्रम में रोड से जाना था ही नहीं, तो फिर ये सब क्यों किया? पंजाब को गाली दिलवाने के लिए, किसान आंदोलन में जो नफरत पंजाब और सिखों के खिलाफ फैलाई उसे गाढ़ा करने के लिए, भाजपा समर्थकों से देश के एकमात्र दलित मुख्यमंत्री को गाली दिलवाने के लिए।

पंजाब मे पीएम के साथ हई अति-चिन्तनीय: मायावती
वहीं मायावती ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अभी हाल के पंजाब दौरे के दौरान जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति-चिन्तनीय। इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जाँच जरूरी है ताकि इसके लिए दोषियों को उचित सजा मिल सके तथा आगे फिर ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। पंजाब आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर इस घटना को लेकर जो राजनीतिक खींचतान, आरोप-प्रत्यारोप व राजनीति की जा रही है वह भी उचित नहीं, जबकि घटना के सम्बंध में राजनीति को विराम देकर इसकी गंभीरता के अनुरूप निष्पक्ष जाँच होने देना ही उचित।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया प्रदर्शनकारियों ने किया PM का रास्ता ब्लॉक 
पीएम मोदी दिल्ली से सीधे हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि मौसम अनुकूल ना होने की वजह से सड़क मार्ग से वह हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए रवाना हो गए। उनका काफिला जब फिरोजपुर-मोगा सड़क मार्ग पर स्थित पियारियाना गांव के निकट पहुंचा तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस रास्ते को ब्लॉक कर दिया जहां से प्रधानमंत्री को गुजरना था और इस वजह से उन्हें 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर इंतजार करना पड़ा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna