
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक काले बाबा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां मजार का संचालक पवित्र स्थान माने जाने वाले मजार के पास बने कमरे में सेक्स रैकेट का धंधा चला रहा था। पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
दरअसल, ठाकुरगंज इलाके के हुसैनाबाद स्थित मजार के पास बने कमरे में कुछ लोगों ने एक महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इसके बाद आरोपी बाबा की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। जांच में पता चला कि आरोपी नासिर उर्फ काले बाबा नाम का व्यक्ति लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चला रहा था। स्थानीय लोगों को गुरुवार सुबह उस पर शक हुआ तो वह कमरे में गए तो वहां देखा कि एक महिला और युवक आपत्तिजनक हालत में लिप्त थे। जिसका वीडियो भी बनाया गया।
बाबा इलाजे के नाम पर महिलाओं से करवाता था गंदा काम
पूछताछ में लोगों ने बताया कि आरोपी काला बाबा महिलाओं का इलाज के नाम पर अपने पास बुलाता था। फिर उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनके सफेद दाग या बच्चे न होने की समस्या का इलाज करने लगता था। इसी की आड़ में वह महिलाओं से धंधा भी करवाता था। पवित्र जगह पर इस तरह गंदे काम के बारे में जब स्थानीय लोगों को पता चला तो वह हंगामा करने लगे।
पवित्र स्थान पर करता था गंदा काम
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि मजार संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। आरोपी लंबे समय से जिस्म फरोशी के धंधा चला रहा था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।