अखिलेश की विदेश यात्रा पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- विकास के लिए सही सोच व विजन जरूरी

Published : Mar 30, 2022, 12:45 PM ISTUpdated : Mar 30, 2022, 12:46 PM IST
अखिलेश की विदेश यात्रा पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- विकास के लिए सही सोच व विजन जरूरी

सार

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है, क्या ये सही है? समग्र विकास के लिए सही सोच व विज़न जरूरी है जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा अध्‍यक्ष के पद पर सदन के वरिष्‍ठ सदस्‍य सतीश महाना के चयन के बाद नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने कल अपने भाषण में अखिलेश ने कहा था कि यदि मैं विदेश नहीं गया होता तो शायद देश का सबसे अच्छा एक्सप्रेस नहीं बना पाता। आपके शहर कानपुर को मेट्रो नहीं मिल पाती। अखिलेश के अंदाज पर कल सदन में खूब ठहाके लगे थे लेकिन आज बसपा मुखिया मायावती ने उनकी बातों पर सवाल उठा दिया।

मायावती ने ट्वीट कर अखिलेश पर साधा निशाना
मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है, क्या ये सही है? समग्र विकास के लिए सही सोच व विज़न जरूरी है जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव है। ऐसा बीएसपी सरकार ने ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिए साबित करके दिखाया है। जिस प्रकार दंगा, हिंसा और अपराध-मुक्ति के लिए आयरन विल पावर जरूरी है, उसी तरह विकास हेतु भी संकीर्ण नहीं, सही सोच जरूरी है।'

'अगर विदेश ना गया होता तो देश का सबसे अच्छा एक्सप्रेस वे नहीं बना पाता'
चुनाव के दौरान अपनी विदेश यात्राओं को लेकर भाजपा के निशाने पर आए अखिलेश ने कल विधानसभा में कहा, 'महाना जी आप करीब 35 देश घूमकर आए हैं। यह बात तो मुझे पहले पता होनी चाहिए थी। इस पर महाना ने हंसते हुए कहा, आपने प्रयास नहीं किया । इस पर सदन में ठहाके लगे। अखिलेश ने कहा राइट (सत्ता पक्ष) में कुछ ऐसे सदस्य हैं जो विदेश नहीं जाना चाहते। इस पर महाना ने उनसे नाम पूछ लिया तो खुद अखिलेश यादव दूसरे सदस्यों के साथ हंस पड़े। विदेश यात्रा के फायदों की बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि यदि मैं विदेश नहीं गया होता तो शायद देश का सबसे अच्छा एक्सप्रेस नहीं बना पाता। आपके शहर कानपुर को मेट्रो नहीं मिल पाती। हम विधानसभा के जिस भवन में बैठे हैं, वह ब्रिटिश काल की है।

यूपी चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती लगातार समाजवादी पार्टी और भाजपा पर हमले कर रही हैं। कल उन्‍होंने एक ट्वीट में मुस्लिम समाज को आगाह करते हुए बीजेपी की जीत के लिए समाजवादी पार्टी के पक्ष में की गई मुस्लिम समाज की एकतरफा वोटिंग को जिम्‍मेदार ठहराया था। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सपा और भाजपा के बीच अंदरुनी मिलीभगत है।एक ट्वीट में मायावती ने लिखा- 'यूपी में सपा और भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है।

फिरोजाबाद में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, टैंकर ने जीप को मारी टक्कर

भतीजे अखिलेश से नाराज चाचा शिवपाल उठा सकते हैं बड़ा कदम, अब तक नहीं ली शपथ

अखिलेश यादव के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व MLC समेत चार पार्टी पदाधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!