UP के नए DGP बने 1985 बैच के IPS हितेश चंद्र अवस्थी, CBI में भी कर चुके हैं काम

यूपी के डीजीपी रहे ओपी सिंह के रिटायर्ड होने के बाद कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के तौर पर काम कर रहे 1985 बैच के आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। बता दें, ओपी सिंह 31 जनवरी 2020 को रिटायर्ड हुए थे।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के डीजीपी रहे ओपी सिंह के रिटायर्ड होने के बाद कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के तौर पर काम कर रहे 1985 बैच के आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। बता दें, ओपी सिंह 31 जनवरी 2020 को रिटायर्ड हुए थे। सीएम योगी की परमिशन के बाद प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आईपीएस हितेश चंद्र की नियुक्ति के आदेश जारी किए। 
 

कहां-कहां काम कर चुके हैं यूपी के नए डीजीपी?

Latest Videos

- 2005 से 2008 तक नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) में डीआईजी एवं डिप्टी डाइरेक्टर रहे।
- 2008 से 2013 तक सीबीआई में आईजी एवं ज्वाइंट डाइरेक्टर के पद पर रहे।
- दो बार प्रदेश के गृह विभाग में विशेष सचिव भी रहे।
- अविभाजित उत्तर प्रदेश में टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार के एसपी रहे।
- 2016 में एडीजी से डीजी पद पर प्रमोट हुए।
- डीजीपी मुख्यालय, टेलीकॉम, होमगार्ड्स, एंटी करप्शन आर्गनाइजेशन (एसीओ) तथा आर्थिक अपराध एवं अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) में डीजी रहे।
- 2017 से डीजी विजिलेंस के पद पर कार्यरत रहे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025