अयोध्या सरयू नदी हादसा: एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, 5 की मौत, चार लापता, सीएम योगी ने जताया दु:ख

जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोर की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि ये रेस्क्यू ऑपरेशन लंबा चल सकता है।  

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2021 10:49 AM IST / Updated: Jul 09 2021, 07:35 PM IST

अयोध्या. उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले में सरयू नदी में बड़ा हादसा हो गया. एक ही परिवार के 12 लोग नदी में डूब गए. हालांकि, 8 लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन इनमें से पांच की मौत हो चुकी थी. अभी भी चार लोग लापता हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दु:ख जताया है.उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर मदद करने और लापता लोगों को खोजने के लिए अतिरिक्त संसाधन की व्यवस्था का आदेश दिया है.

जानकारी के मुताबिक आगरा के सिकंदराबाद के तीन परिवारों के 15 लोग अयोध्या घूमने आए थे.शुक्रवार को सभी लोग गुप्तार घाट पर नहाने पहुंचे थे.दो लोग नहाते वक्त डूबने लगे. उनको बचाने के चक्कर में एक के बाद एक सभी डूबने लगे. देखते ही देखते 12 लोग पानी में बहने लगे जबकि 3 लोग खुद को बचा लिए. डूब रहे लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए. नाविकों ने उनको बचाने की कोशिश की, इसी बीच किसी ने पुलिस और प्रशासन को सूचना कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है.

Latest Videos

बहुत मशक्कत के बाद 8 लोगों को बाहर निकाला गया. पांच लोगों की पानी में दम घूंटने से मौत हो चुकी थी. तीन लोग जीवित निकाले जा सके. अभी भी चार लोग लापता हैं. इन लोगों की तलाश जारी है. जिले के आला अधिकारी मौके पर हैं. बचाव कार्य जारी है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम