नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, घर के बाहर कार पार्क करने वालों के होश उड़ा देगी ये खबर

Published : Apr 01, 2021, 03:08 PM ISTUpdated : Apr 01, 2021, 03:24 PM IST
नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, घर के बाहर कार पार्क करने वालों के होश उड़ा देगी ये खबर

सार

अजीबोगरीब तरीके से चोरी की यह वारदात गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन की है। चोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि गाड़ी में लगा आर्लम तक नहीं बजा और चोरी हो गई।

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश). चोरी-बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह पलक झपकते ही चोरी को अंजाम दे जाते हैं और किसी को पता चक नहीं चलता है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ऐसी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जो लोगों को लिए चिंता में डालने वाली है। यहां चोर बाहर खड़ी नई कार के चारों पहिए उड़ा ले गए और मालिक को पता ही नहीं चल पाया।

कुछ दिन पहले ही खरीदी थी नई कार
दरअसल, अजीबोगरीब तरीके से चोरी की यह वारदात गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन की है। यहां एक फ्लैट में पारस डेयरी के ब्रांड मैनेजर आशीष विजय रहते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही हुंडई की वर्ना खरीदी है। जिस वह सोसायटी में कार के ऊपर कवर ढककर रखते थे। लेकिन मंगलवार रात चोरों ने कार के चारों पहिए खोलकर ले गए।

92 हजार रुपए की लगा गए चपत
पीड़ित शख्स आशीष विजय ने बताया कि चोर उनको 92 हजार रुपए की चपत लगा गए हैं। क्योंकि एक पहिए की कीमत करीब 23 हजार रुपए के आसपास है। चोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि गाड़ी में लगा आर्लम तक नहीं बजा और चोरी हो गई।

ऐसे पता चली घटना..देखते देखते लग गई भीड़
कार मालिक आशीष विजय ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब मेरे पिता टहने के लिए निकले तो उनके कार को देखकर होश उड़ गए। क्योंकि पार्किंग में कार तो खड़ी थी, लेकिन उसके पहिए नहीं थी। चोर उसे ईंट-पत्थर के सहारे खड़ी कर और उसके ऊपर कवर ढक कर चले गए। जैसे ही सोसाइटी के लोगों को इस बारे में पता चला तो लोगों की वहां भीड़ लग गई। सभी सोच में पढ़ गए कि अब गाड़‍ियां ऐसे खड़े करना भी खतरे से खाली नहीं है। कभी कोई भी पहिया क्या कार भी चुरा सकता है।

इलाके में पहली बार हुई ऐसी घटना
मामले की जानकारी मिलते ही शालीमार गार्डन चौकी इंचार्ज पंकज शर्मा व पुलिस टीम भी वहां पहुंची। मामले की पड़ताल शुरू की गई। साथ ही पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया की ऐसी घटना इस इलाके में पहली है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा। फुटेक के आधार पर यह घटना रात करीब दो बजे के आसपास की बताई जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!