शिवभक्तों के लिए CM योगी ने दी खुशखबरी, 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू करने का किया ऐलान, रखी एक शर्त

सीएम ने ऐलान के साथ ही शिवभक्तों के सामने शर्त भी रखी है कि इस यात्रा के दौरान सभी भक्त कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क हर व्यक्ति के चेहरे पर लगा होना चाहिए। सीएम ने कहा कि महामारी को ध्यान में रखते हुए कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जाए।

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2021 1:05 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शिवभक्तों के लिए खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते कहा कि इसी महीने राज्य में 25 जुलाई से कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही सीएम ने अपने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वह जल्द पड़ोसी राज्य बिहार और उत्तराखंड सरकार से बातचीत कर गाइडलाइन जारी करें।

योगी ने खुशखबरी के साथ दिए कुछ निर्देश
सीएम ने ऐलान के साथ ही शिवभक्तों के सामने शर्त भी रखी है कि इस यात्रा के दौरान सभी भक्त कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क हर व्यक्ति के चेहरे पर लगा होना चाहिए। सीएम ने कहा कि महामारी को ध्यान में रखते हुए कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जाए। इस दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। 

Latest Videos

उत्तराखंड में कुछ दिन पहले लगा है प्रतिबंध
बता दें कि यूपी का पड़ोसी राज्य यानि उत्तराखंड सरकार पहल ही कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित करने का ऐलान कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने अधिकारियों और कैबिनेट की बैठक कर फैसला लिया था कि कोरोना को देखते हुए इस साल राज्य में कावंड यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा था कि कांवड़ यात्रा में देशभर से श्रद्धालु आते हैं। उनकी आवाजाही से कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है। साथ ही कहा था कि जो भी प्रदेश में आएगा उसे पहले 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बेजुबान का दर्द: Ratan Tata के जाने के बाद कैसा है उनके 'गोवा' का हाल?
Ratan Tata: लड़खड़ाते कदम, नम आंखे...जब भाई को अंतिम विदाई देने पहुंचे जिमी टाटा
Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी की हंसी का वीडियो वायरल
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?