
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना का पता चलते ही पुलिस-प्रशासन में हडकंप मचा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं डॉक्टरों ने शव को कोरोना जांच के लिए भेज दिया है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
दरअसल, शनिवार सुबह 11 बजे डीआईजी चंद्रप्रकाश की पत्नी पुष्पा (36) का शव उनके सुशांत गोल्फ सिटी स्थित घर में संदिग्ध हालातों में मिला। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रहे हैं। पुलिस का बस इतना कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
हाथरस केस की जांच कर रहे हैं डीआईजी
बता दें कि उन्नाव जनपद में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश हाथरस जिले की 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित बलात्कार व मौत के मामले में यूपी सरकार के द्वारा गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के भी सदस्य हैं।
हॉस्पिटल से मिली पुलिस खबर
बताया जाता है कि डीआईजी की 36 साल की पत्नी पुष्पा की संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से लटकती मिली थीं। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उनको लोहिया हॉस्पिटल ले गए थे। जहां पर डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मामले की जानकारी पुलिस को भी हॉस्पिटल से मिली है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।