गंगा नदी की कोरोना रिपोर्ट आई, 16 जगहों पर लिए थे सैंपल, वैज्ञानिकों ने 1 माह जांच के बाद दिया रिजल्ट

गंगा के पानी में संक्रमण है कि नहीं इसकी जांच करने के लिए गंगाजल के सैंपल लिए थे और जांच के लिए लखनऊ के बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पैलिओ सांइस भेजा गया था। जिसमें वैज्ञानिकों जांच करने के बाद कहा कि गंगा में किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2021 2:35 PM IST

वाराणसी (उत्तर प्रदेश). अभी तक आपने इंसानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव और पॉजिटिव आते सुना और देखा होगा। लेकिन अब मोक्षदायनी गंगा नदी की कोरोना रिपोर्ट आई है। जो कि जांच करने के बाद पूरी तरह निगेटिव आई है। बता दें कि गंगा में कोरोना से मृत लोगों के शव बहाए जाने की खबरों के बाद लोगों को डर सताने लगा था कि कहीं गंगा के पानी में कोरोना संक्रमण तो नहीं आ गया। वाराणसी के आसपास के लोग गंगा में नहाने और आचमन लेने से डर रहे थे। जिसके बाद पानी को जांच के लिए भेजा गया था।

पहले की तरह पवित्र ओर शुद्ध है गंगाजल
गंगा के पानी में संक्रमण है कि नहीं इसकी जांच करने के लिए गंगाजल के सैंपल लिए थे और जांच के लिए लखनऊ के बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पैलिओ सांइस भेजा गया था। जिसमें वैज्ञानिकों जांच करने के बाद कहा कि गंगा में किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं है। वह पहले की तरह पवित्र ओर शुद्ध है। रिपोर्ट आने के बाद लोगों के साथ ही वैज्ञानिकों ने भी राहत की सांस ली है।

Latest Videos

इन खास जगहों पर लिया गया था सैंपल
बता दें कि एक महीन पहले बीएचयू के वैज्ञानिकों ने गंगा नदी में करीब 16 जगहों पर गंगाजल का सैंपल लिया था। यह सैंपल ऐसी जगहों पर लिए गए थे जहां पर गंगा के पानी में थोड़ा ठहराव यानि एक जगह पर रुका हुआ था। साथ ही उस दौरान लिया गया था जब गंगा नदी में लाशों को बहाया जा रहा था।  वैज्ञानिकों ने एक महीने का वक्त लगाकर इसकी बारीकी से जांच की और परिणाम सुखद रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

जब Ratan Tata ने फोर्ड चेयरमैन से लिया अपमान का बदला, लेकिन अलग अंदाज में...
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO