CM योगी ने सीधे जनता से पूछा-माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाना सही है? सरकार की कार्रवाई ठीक है?

सीएम ने गोरखपुर के ग्राम बेलवार में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे हुए थे। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीधे जनता से पूछना शूर किया कि क्या यूपी में माफियाओं की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाना और उनपर कठोर कार्रवाई करन गलता है?

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2021 1:55 PM IST / Updated: Jul 06 2021, 07:29 PM IST

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियों ने इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सत्ता में दोबारा आने के लिए कई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे के साथ चुनावों में उतरेगी। इसके लिए खुद मुख्यमंत्री लोगों से सरकार के कामों और फैसले को लेकर उनकी राय ले रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा सीएम की कर्मभूमि गोरखपुर जिले में देखने को मिला। जब योगी ने माफियाओं के साम्राज्य खत्म करने को लेकर जनता से पूछा कि इनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाना या गलत बताइए।

सीएम ने सीधे जनता से पूछे सवाल
दरअसल, सीएम ने गोरखपुर के ग्राम बेलवार में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे हुए थे। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीधे जनता से पूछना शूर किया कि क्या यूपी में माफियाओं की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाना और उनपर कठोर कार्रवाई करन गलता है? आप लोगों को यह पसंद है कि नहीं? आपकी सरकार सही काम कर रही है कि नहीं? 

माफियाओं के छाती पर नाच रहा सरकार का बुलडोजर
सीएम योगी ने जनता से कहा कि कभी उत्तर प्रदेश में गरीब लोगों से यह माफिया-गुंडे जबरन पैसा वसूलते थे। अगर कोई मना करता तो उनके साथ अपराधिक घटना को अंजाम देते थे। लेकिन अब सरकार का बुलडोजर उनकी छाती पर नाच रहा है। अब उनकी हिम्मत नहीं है कि वह किसी गरीब को परेशान करके उसे लूट सकें। अब आप बताइये यह काम सरकार ठीक कर रही है? आप इस काम में सरकार के साथ हैं क्या नहीं? कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार कार्रवाई करे आप बचाब में आ जाएंगे?

विकास भी करेगी और विनाशकारियों का अंत भी
मुख्यमंत्री ने अपने आखिरी संबोधन में कहा कि सरकार यूपी में माफियाओं का राज खत्म कर देगी। जिससे आपकी आने वाली पीढ़ी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। जो कोई जनता को  परेशान करेगा उसका यही अंजाम होगा। यूपी सरकार विकास भी करेगी और विनाशकारी तत्वों का अंत भी करेगी।

Share this article
click me!