
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस वक्त मंत्रिमंडल और बीजेपी संगठन में फेरबदल की चर्चाएं चल रही हैं। सेंट्रल के नेता राज्य के दौरे पर हैं और वह विधायकों और मंत्रियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक समर्थक BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को खून से लेटर लिखा है। जिसमें उसने लिखा है कि अगर योगी जी को सीएम पद से हटाया तो वह सुसाइड कर लेगा।
योगी जी को हटाया तो में आग में जल जाऊंगा
दरअसल, इस युवक का नाम सोनू ठाकुर है और वह गोंडा जिले का रहने वाला है। वह भाजपा कार्यकर्ता है, साथ ही सीएम योगी का कट्टर समर्थक है। प्रदेश की राजनीती में जिस तरह की हलचलें चल रही हैं उसे लगा रहा है कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है। इसलिए उसने खून से यह लेटर लिखा हुआ है। कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वह लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने खड़ा होकर खुद को आग के हवाले कर देगा।
सोनू ने पत्र में लिखी ये बातें...
लेटर में लिखा-आदरणीय जेपी नड्डा जी, मैं सोनू ठाकर आपकी पार्टी का सामान्य सा कार्यकर्ता हूं। आपको बता देना चाहत हूं कि अगर प्रदेश में परम पूज्य मुख्यमंत्री योगी जी जनता के हित में लगातार 24 घंटे काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना जिले-जिले गांव-गांव में दौरा कर लोगों का हाला जाना और उनकी रक्षा करने के सभी प्रयास किए। लेकिन पार्टी के कुछ लोग उनको सीएम पद से हटाने की चाल चल रहे हैं। इसलिए आपसे निवेदन है कि में वूत स्तर का कार्यकर्ता हूं, में जानता हूं कि लोगों के दिलों में उनके प्रति कितनी चाहत है। अगर उनको हटाना की कोशिश की तो में अपनी जान दे दूंगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।