उत्तर प्रदेश में होली के जश्न के बाद 9 लोगों की मौत, नदी की गहराई में एक साथ समा गए सभी दोस्त

इस हादसे में मारे गए 9 लोगों में 5 देवरिया जिले के तो वहीं दो फतेहपुर जिले के रहने वाले थे। जबकि दो की अयोध्या के सरयू नदी के लक्ष्मण घाट पर नहाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच कर बताया कि यह सभी होली खेलने के बाद नदी में नहाने के लिए गए थे। 

देवरिया (उत्तर प्रदेश). होली के दिन अक्सर लोग जश्न में इतना डूब जाते हैं कि उनको कुछ होश भी नहीं रहता। जिसके चतले कई लोगों की मौत तक हो जाती है। ऐसी एक खबर उत्तर प्रदेश से सामने आई है, जहां होली के बाद कई घरों में मातम छा गया। यहां अलग-अलग जिलों में 9 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि यह लोग रंग खेलते हुए मस्ती में नहा रहे थे, इली दौरान वह हादसे का शिकार हो गए।

इन 3 जिलों के रहने वाले थे सभी मृतक
दरअसल, इस हादसे में मारे गए 9 लोगों में 5 देवरिया जिले के तो वहीं दो फतेहपुर जिले के रहने वाले थे। जबकि दो की अयोध्या के सरयू नदी के लक्ष्मण घाट पर नहाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच कर बताया कि यह सभी होली खेलने के बाद नदी में नहाने के लिए गए थे। लेकिन वह अपना होश खो बैठे और गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

Latest Videos

लक्ष्मण घाट पर दो लोगों की मौत
सरयू नदी के लक्ष्मण घाट पर एक साथ पांच लोग नहाने के लिए गए थे। जिसमें से दो की मौत हो गई, और तीन को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया है, तीनों की हालत गंभीर है। मृत लोगों की पहचान प्रियम गुप्ता और अमर सिंह के रुप में हुई।

नदी की गहराई में समा गए पांच दोस्त
देवरिया जिले के पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अमित पांडे ने बताया कि कृष्णा (15)  कुश यादव (20) छोटी (23) गंडक नदी में नहाने गए थे जिनकी डूबने से इन लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 वर्षीय अनुराग की मौत सरयू नदी में डूबने से हुई जबकि 30 वर्षीय अनिल प्रसाद की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई।

तीनों थे बचपन के दोस्त
फतेहपुर जिले में हुसैनगंज थाना प्रभारी  रणवीर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान आलोक गुप्ता (21) रितिक उमराव (18), अमित कुमार (18), राघव (20) के रुप में हुई है। सभी फतेहपुर जिले के रहने वाले थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts