वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं OP राजभर, योगी के मंत्री अनिल राजभर को देंगे चुनौती

ओमप्रकाश राजभर शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं इसकी जानकारी देते हुए प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना लगभग पक्का हैं । शशि प्रताप सिंह ने कहा कि शिवपुर विधानसभा में विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है। शिवपुर में जनप्रतिनिधियों ने कोई काम नहीं किया है ।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल बरकरार है इसी बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

प्रवक्ता ने दी जानकारी 
ओमप्रकाश राजभर शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं इसकी जानकारी देते हुए प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना लगभग पक्का हैं । शशि प्रताप सिंह ने कहा कि शिवपुर विधानसभा में विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है। शिवपुर में जनप्रतिनिधियों ने कोई काम नहीं किया है । सिर्फ जनता को ठगने का काम किया गया हैं । मौजूदा समय में शिवपुर विधानसभा से उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर है । 

Latest Videos

ओम प्रकाश राजभर का राजनीतिक इतिहास
ओम प्रकाश राजभर का जन्म वाराणसी के फत्तेपुर खौंदा सिंधौरा गांव में हुआ था। राजभर ने 1981 में कांशीराम के समय में राजनीति शुरू की जानकारी के मुताबिक 2001 में इनका बहुजन समाज पार्टी में मायावती से विवाद हुआ था। बीएसपी छोड़ने के बाद वह अपना दल में भी रहे। बाद में अपना दल से अलग होकर ओम प्रकाश राजभर ने 27 अक्टूबर 2002 को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बना ली। 2004 से चुनाव लड़ रही भासपा ने यूपी और बिहार के चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े किए । पहली बार ओमप्रकाश राजभर 2017 भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव जीते और प्रदेश सरकार में मंत्री भी बन गए । लेकिन राजभर को ज्यादा दिन गठबंधन भाया नहीं और 2019 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया और भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया । जानकारी के मुताबिक राजभर ने पहले मुख्तार अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। मगर बाद में पीछे हट गए थे। और अब ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव के साथ मंच साझा कर रहे।

शिवपुर विधानसभा का इतिहास
साल 2012 के चुनाव में यह विधानसभा सीट अस्तित्व में आयी परिसीमन के बाद इसका नाम शिवपुर हुआ । पू । पहली बार यहाँ बहुजन समाज पार्टी के उदयलाल मौर्या ने जीत हासिल की। वहीं दूसरी बार हुए चुनाव में 2017 में अनिल राजभर ने जीत हासिल की है। बसपा ने अपने सिटिंग विधायक उदय लाल मौर्या का टिकट काट के वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया जिसका फायदा भाजपा ने उठाया और अनिल राजभर चुनाव जीत गए । ओपी राजभर की काट के लिए भाजपा ने अनिल राजभर को चुनाव जीतने के बाद मंत्री पद से नवाजा और फिलहाल वो यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। शहरी और ग्रामीण इलाकों के मिश्रण वाले इस क्षेत्र में मंत्री जी प्रतिस्ठा लगी हुई है। करीब 3 लाख की आबादी वाला ये विधान सभा क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा चन्दौली संसदीय क्षेत्र में आता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल