
कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम एवम भाजपा से सिराथू प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर जनसभा की,डिप्टी सीएम की जनसभा में सिराथू क्षेत्र के सपा,बसपा,कांग्रेस छोड़कर सैकड़ो लोग भाजपा में शामिल हुए,डिप्टी सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने गिनाया,सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार इस बार 300 के पार,भाजपा के 300 के पार का नारा देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सिराथू मेरी जन्मभूमि है और नेतृत्व ने मुझे सिराथू कर्मभूमि के रूप में दी है, इसका मैं धन्यवाद देता हूं, डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले सिराथू के लोगों को किसी भी काम के लिए लखनऊ आना पड़ता था, लेकिन 10 मार्च के बाद लखनऊ सिराथू आएगा।
केशव मौर्या की चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि सपा एवं बसपा छोड़कर कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। 2012 में जीतकर आपने भेजा तो पांच साल तक सेवा का मौका नहीं मिला। वोट नहीं वोट के रूप में कर्ज चाहिए की मांग किया था। इस विधानसभा क्षेत्र का हर परिवार मेरा परिवार है। गरीबों कल्याण के लिए खजाने का मुंह खोल दिया था। पक्के मकान के साथ शौचालय, फ्री विधुत एवं रसोई गैस का कनेक्शन दिया। मोदी एवं योगी की सरकार ने डेढ़ साल से लगातार मुफ्त राशन दिया जा रहा। भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास करती है।
'पश्चिमी यूपी में 58 सीटों में 50 पर खिलेगा कमल'
साथ ही कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार दिया जा रहा है। गुंडागर्दी भाजपा के आने से पहले थी, पर अब नहीं है। यूपी में भाजपा की लहर है। पहले चरण के 58 सीटों में 50 से अधिक सीटों में कमल खिल रहा है। सिराथू को विकास के नए कीर्तिमान की ओर ले जाने का काम करेंगे। मेरा कार्यकाल 10 मार्च से शुरू हो जाएगा। आपने 2012 में विधायक बनाया था, इसलिए मैं दो नंबर की कुर्सी पर बैठा हूं। सिराथू को एक आदर्श विधानसभा बनाऊंगा, जिसमे विकास होगा। जातिवाद की राजनीति करने वक्त खत्म हो गया। मैंने कभी सिराथू का सीश झुकने नहीं दूंगा। सिराथू विधानसभा नहीं मेरा परिवार है। न जातिवाद न पार्टी वाद अब सिर्फ कमलवाद। पूरे सिराथू में विधानसभा को कमल के फूल की तरह खिला दूंगा
'साइकिल की बटन दबाओगे तो गुंडे एवं माफियाओं को जिताओगे'
केशव मौर्य ने कहा कि लक्ष्मी जी साइकिल, हाथी एवं पंजे पर नहीं आएंगी, सिर्फ कमल में बैठकर आएंगी। देश के प्रधानमंत्री गरीबी का दर्द जानते हैं। आज हर गरीब के घर उसका इज्जत घर बन चुका है। साइकिल की बटन दबाओगे तो गुंडे एवं माफियाओ को जिताओगे। बसपा में बगैर पैसे के टिकट नहीं मिलता है। प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए जमीन नहीं तो पट्टा दिया जाएगा।
UP Chunav 2022: एटा में CM योगी बोले- BJP के हाथ में बुलडोजर और एक हाथ में विकास की चाबी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।