PM Modi ने मेरठ में भरी हुंकार, कहा- UP में पहले की सरकारों में अपराधी और माफिया अपना खेल खेलते थे

पीएम मोदी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह होती है। योग्यता होने पर बढ़ावा भी दे और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दे कि लड़कों से गलती हो जाती है। जो पहले सत्ता में थे, उन्होंने आपको गन्ने का मूल्य किस्तों में तरसा-तरसा कर दिया। पहले की सरकारों में चीनी मिलें कौड़ियों के दाम बेची जाती थी।

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मेरठ (Merrut) को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का रिमोट का बटन दमाकर शिलान्यास कर दिया है। पीएम क्रांति के साथ-साथ खेलों को जोड़कर मेरठ और आसपास के जिलों को बड़ा संदेश देना चाहते हैं। पीएम ने यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए रवाना हुए । पीएम मोदी  ने मच पर पहुंच कर आने वाले समय में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी भी अर्जित की। 

पीएम मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद कहा कि पहले की सरकारों मे अपराधी और माफिया अपना खेल खेलते थे, यूपी में न जाने कौन- कौन से खेल खेले जाते थे। मेरठ में महिलाएं घर के बाहर निकलने से डरती थी। योगी सरकार अपराधियों के साथ खेल रही है। योगी सरकार में असली खेल को बढ़ावा मिल रहा है।

Latest Videos

पीएम मोदी ने मुलायम सिंह की ली चुटकी
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह होती है। योग्यता होने पर बढ़ावा भी दे और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दे कि लड़कों से गलती हो जाती है। जो पहले सत्ता में थे, उन्होंने आपको गन्ने का मूल्य किस्तों में तरसा-तरसा कर दिया। पहले की सरकारों में चीनी मिलें कौड़ियों के दाम बेची जाती थी।

योगी सरकार में गन्ने का शत प्रतिशत बकाया भुगतान हुआ: पीएम मोदी
उन्होंने कहा पहले सत्ता में थे उन्होंने गन्ना का रुपया तिनका तिनका मिलता था। योगी सरकार में गन्ने का बकाया भुगतान जितना हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ। चीनी मिले कौड़ियों के भाव बेची जाती थीं। उन्होंने जनता से हामी भरवाई कि चीनी मिले बंद हुई या नहीं भ्रष्टाचार हुआ या नहीं। अब चीनी मिले खोली जाती हैं। अब यूपी एथनॉल के उत्पादन में भी अव्वल बन रहा है। 12 हजार करोड़ रुपये का एथनॉल अकेले यूपी से खरीदा गया है।

हमारी सरकार ने खिलाड़ियों दिए चार शस्त्र: पीएम
खिलाड़ियों की सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने अपने खिलाड़ियों को चार शस्त्र दिए हैं। संसाधन, ट्रेनिंग की आधुनिक सुविधा, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर, चयन में परदर्शिता। पीएम मोदी ने कहा कि देश में खेलों के लिए जरूरी है कि हमारे युवाओं में खेलों को लेकर विश्वास पैदा हो, खेल को अपना प्रॉफ़ेशन बनाने का हौसला बढ़े। यही मेरा संकल्प भी है, और सपना भी। 

साथ ही उन्होंने कहा कि महाभारत काल से लेकर जैन तीर्थंकरों से लेकर पंच पांडवों से लेकर देश की आस्था को उर्जावान किया है। कहा कि बाबा औघड़नाथ मंदिर से जो आजादी की ललकार उठी और दिल्ली कूच किया। आज उन्हीं की याद में आजादी का अमृत मोहत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले मुझे औघड़नाथ मंदिर जाने का अवसर मिला। शहीद स्मारक के स्वतंत्रता संग्राम संग्रालय में उस अनुभूति को महसूस किया। राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हो या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान राष्ट्रभक्ति की लौ को सदा प्रज्जवलित किया है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अंदर उन सभी सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि यहां के किसान और जवान ने देश के हर क्षेत्र में योगदान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ, महिलाओं की, बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य में सुरक्षा का माहौल देने का काम हुआ है। 

खिलाड़ियों के साथ करेंगे सौगात
पीएम मोदी आज सलावा में खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। इनमें टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम के कांस्य पदक विजेता वाराणसी के ललित उपाध्याय, चंदौली के ओलंपियन शिवपाल सिंह, मेरठ की ओलंपियन प्रियंका गोस्वामी, अन्नू रानी, पैरालंपियन विवेक चिकारा, ओलंपियन बुलंदशहर के बॉक्सर सतीश कुमार, पैरालंपियन रजत पदक विजेता शटलर सुहास एलवाई, गौतमबुद्धनगर के पैरालंपियन रजत पदक विजेता प्रवीन कुमार, मुजफ्फरनगर की पैरालंपयिन तीरंदाज ज्योति सिंह, इटावा के पैरालंपियन एथलीट अजीत सिंह, संभल के पैरालंपियन शूटर दीपेंद्र सिंह और बागपत के पैरालंपियन शूटर आकाश।
पीएम मोदी ने किया मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण