यूपी चुनाव : BJP करेगी अपने 'ब्रह्मास्त्र' का इस्तेमाल, पीएम मोदी की हाइब्रिड रैली से कवर होंगी 18 विधानसभा

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को बिजनौर में करीब 11.30 बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जो कि 'हाइब्रिड' तरह की होगी। बताया जा रहा है कि इस रैली के जरिए पीएम मोदी तीन जिलों बिजनौर, मुरादाबाद एवं अमरोहा के मतदाताओं से संवाद स्थापित करेंगे। इन तीन जिलों में विधानसभा की 18 सीटें हैं। पीएम मोदी की इस हाइब्रिड रैली के लिए भाजपा ने विशेष प्रबंध किए हैं। करीब 75 स्थानों पर लोग पीएम के इस संबोधन को देख-सुन सकेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 3:51 AM IST / Updated: Feb 07 2022, 10:25 AM IST

बिजनौर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। प्रथम चरण के चुनाव में कुछ दिन शेष बचे हैं। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) सोमवार को अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी की यह पहली चुनावी रैली होगी। इस रैली में लोग भी उपस्थित रहेंगे। पीएम ने अभी वर्चुअल तरीके से चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित किया है। बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे। 

3 जिलों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे
समाचार एजेंसी एएनआई का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को बिजनौर में करीब 11.30 बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जो कि 'हाइब्रिड' तरह की होगी। बताया जा रहा है कि इस रैली के जरिए पीएम मोदी तीन जिलों बिजनौर, मुरादाबाद एवं अमरोहा के मतदाताओं से संवाद स्थापित करेंगे। इन तीन जिलों में विधानसभा की 18 सीटें हैं। पीएम मोदी की इस हाइब्रिड रैली के लिए भाजपा ने विशेष प्रबंध किए हैं। करीब 75 स्थानों पर लोग पीएम के इस संबोधन को देख-सुन सकेंगे।

यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव
यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को है। इस दिन पश्चिमी यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। पश्चिमी यूपी में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और सपा-रालोद गठबंधन के बीच है। इस चरण के लिए भाजपा एवं सपा-रालोद गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य में विस चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। विधानसभा की 403 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। पीएम मोदी सोमवार को उत्तराखंड के लिए एक वर्चुअल रैली को भी संबोधित करने वाले हैं।

Latest Videos

भाजपा ने जारी की 45 उम्मीदवारों की नई सूची
इस बीच भाजपा ने रविवार को अपने 45 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की। सूची के अनुसार, पार्टी ने अमेठी में पूर्व सांसद संजय सिंह को मौका दिया है वहीं बलिया में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और गाजीपुर के मोहम्मदाबाद क्षेत्र से अलका राय को उम्मीदवार बनाया है। अमेठी सीट से पिछली बार भाजपा से संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह ने चुनाव जीता था लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया है। बैरिया के निवर्तमान विधायक व विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुरेंद्र सिंह का टिकट पार्टी ने काट दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला