UP के मुरादाबाद में हिलाकर रख देने वाली घटना, दबंगों ने पति के सामने पत्नी और बेटी से किया गैंगरेप

Published : Jun 15, 2021, 02:03 PM ISTUpdated : Jun 15, 2021, 02:32 PM IST
UP के मुरादाबाद में हिलाकर रख देने वाली घटना, दबंगों ने पति के सामने पत्नी और बेटी से किया गैंगरेप

सार

हैरान कर देने वाली यह वारदात मुरादाबाद जिले के जनपद बिलारी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां रात में नकाबपोश हथियारों से लैस तीन बदमाश आए और बंदूक की नोंक पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। जिसके बाद पति के सामने पत्नी और बेटी से बारी-बारी रेप करते रहे। वहीं किसी को बताने की जान से मारने की धमकी भी दी।

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। यहां दबगों ने घर में घुसकर पति के हाथ-पैर बांधकर उसके सामने पत्नी और 11 साल की बेटी का गैंगरेप किया। घटना सामने आन के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाथ-पैर बांध सिर पर तान लिया तमंचा
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह वारदात मुरादाबाद जिले के जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार अपने घर के बाहर गर्मी होने की वजह से सो रहा था। तभी रात में नकाबपोश हथियारों से लैस तीन बदमाश आए और बंदूक की नोंक पर सभी को बंधक बना लिया। जहां आरोपियों ने पति के हाथ-पैर बांध दिए और सामने तंमचा तान दिया। इसके बाद वह एक-एक करके मां-बेटी के सामने हैवानियत की हद पार करते रहे।

पुलिस से शिकायत की तो जिंदा नहीं बचोगे
बताया जाता है कि जब पीड़ित पति ने आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने तमंचा उसकी गर्दन पर अड़ा दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि किसी के सामने मुंह खोला तो जिंदा नहीं बचोगे। इसके बाद पीड़ित परिवार सुबह जब पुलिस पास के पास मामला दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को रफा-दफा करवाने का का कहने लगे। पीड़ित ने बड़े अधिकारों से इसकी शिकायत की तब कहीं जाकर मामला दर्ज हो सका।

एक आरोपी गिरफ्तार दो अभी फरार
मामले की जांच कर रहे डीएसपी डीडी सिंह ने बताया कि  शनिवार और रविवार की रात 3 व्यक्तियों ने एक युवक के सामने पत्नी और बेटी के साथ गैंगरेप किया था। हमने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

क्या दिग्गज हुए बाहर? UP BJP की कमान साध्वी निरंजन ज्योति को मिल सकती है!
Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?