UP को सौगात देने पहुंचे राष्ट्रपति, प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी का शुभारंभ, जानें आगे का कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैम्बर का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। 

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैम्बर का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई एनवी रमना भी शामिल हुए।

18 साल पहले हुई थी इसकी घोषणा
दरअसल, विधि विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा 18 साल पहले आठ जनवरी 2003 को हुई थी। लेकिन योगी सरकार में 18 साल बाद यह कार्य पूर्ण होने जा रहा है। जिस दौरान इसका ऐलान किया गया था उस दौरान भी प्रदेश भाजपा और बसपा की संयुक्त सरकार थी। 

Latest Videos

25 एकड़ में बनकर तैयार होगी लॉ यूनिवर्सिटी 
बता दें कि यह विधि विश्वविद्यालय 25 एकड़ में बनकर तैयार होगा। ठीक बंगलुरु के नेशनल लॉ स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी की तर्ज पर इसे खोला जाएगा। इसमें हर वो सविधा दी जाएगी जो पहले से संचालित विश्वविद्यालय में दी जा रही है। अब प्रदेश के छात्रों को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में पढने के लिए दूसरे महानगरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

हाईकोर्ट तक ऐसे पहुंचा राष्ट्रपति का काफिला
शनिवार सुबह राष्ट्रपति विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हें हाईकोर्ट के पास पोलो ग्राउंड तक लाया गया। यहां से उनका काफिला सर्किट हाउस पहुंचा।

ऐसा है राष्ट्रपति का आज का पूरा कार्यक्रम
रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौर पर आए हुए हैं। शनिवार को वह पूरा दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। लॉ यूनिवर्सिटी  के शुभारंभ करने के बाद वह मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैंबर, लाइब्रेरी और ऑडीटोरियम की आधारशिला रखेंगे। जिसमें अधिवक्ताओं के लिए लगभग 2600 चैंबर बनेंगे। इसके अलावा वह हाईकोर्ट बार एशोसिएसन के लाइब्रेरी हॉल भी जाएंगे। जहां अधिवक्ता ए बी सरन की पेंटिंग का लोकार्पण करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live