
रायबरेली: बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद ब्लास्ट पर पीएम मोदी के बयान पर कहा अगर अभी तक आतंकवादी जिंदा हैं तो मोदी-योगी को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।'
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य स्टार प्रचारक के रूप में सपा में काम कर रहे हैं। इसके अलावा सदर विधानसभा प्रत्याशी के सर्मथन मे स्वामी प्रसाद मौर्या ने भूएमऊ की सभा में सबसे सपा प्रत्यासी आरपी यादव को जिताने की अपील की। उन्होने कहा कि भाजपा झूठों और मक्कार लोगो की पार्टी बन कर रह गई है।
मोदी-योगी को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए: स्वामी प्रसाद मौर्य
जो इनका साथ देते हैं उनको ही यह किनारे लगा देते हैं। जो भी नौकरी निकली वह इनके अपनों को दी गई। योगी प्रदेश में और मोदी केन्द्र में हैं। फिर भी आतंकवादी जिन्दा हैं तो दोनो लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। भाजपा की नीतियों से व्यापारी वर्ग त्रस्त हैं। मोदी जी को सिर्फ गुजरात के ही व्यापारी दिखाई देते हैं। भाजपा की सरकार से विदाई होने जा रही है। अब शेखचिल्ली बघारना बन्द करें। योगी सरकार नौजवान किसान विरोधी है, इसके साथ ही आरक्षण की भी विरोधी है। यह सरकार संविधान की भी विरोधी है। योगी सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है।
चौथे चरण के चुनाव के बाद भाजपा के बूथों पर नाचेंगे भूत: अखिलेश
वहीं सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के नेता पहले चरण में ठंडे पड़ गए। दूसरे चरण में सुन्न, जबकि तीसरे चरण में शून्य हो गए। अब रायबरेली की जनता जब चौथे चरण में वोट डालेगी तो भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे और कोई दिखाई नहीं देगा। भाजपा का हर नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है। इसलिए इनको नाम बदलकर भारतीय झूठा पार्टी रख लेना चाहिए। पूरे पांच साल काम नहीं किया। सिर्फ नाम बदलने का काम किया। इसलिए लखनऊ के एक सबसे बड़े अखबार ने इनका नाम बदलकर बुलडोजर बाबा रख दिया है। अब तो बुलडोजर बाबा ने सरकार न बनती देख बुलडोजर को मेंटेनेंस में डाल दिया है। गर्मी निकालने वालों की ऊंचाहार की जनता भाप निकाल देगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।