चुनाव आयोग के सभी निर्देशों को भूले रालोद प्रत्याशी, गाजे बाजे के साथ चुनाव प्रचार जारी

बागपत की बडौत विधानसभा क्षेत्र से रालोद-सपा से गठबंधन प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर को टिकट दिया गया है । जयवीर सिंह गॉव-,गलियो में जाकर जनता से वोट मांग रहे है । लेकिन इस दौरान ना तो मास्क का ही प्रयोग किया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टनसिंग का । यहां जमकर आदर्श चुनाव आचार संहिता की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

पारस जैन, बागपत

बडौत विधानसभा क्षेत्र में कौन विधायक बनेगा, कौन बडौत का बादशाह होगा, कौन जीतेगा कौन हारेगा ये तो यहां की जनता जनार्दन 10 फरवरी को तय करेगी लेकिन उससे पहले यहां रालोद के प्रत्याशियों का रसूख आप देख कर चौक जायँगे । रालोद प्रत्याशी को ना कानून की चिंता है ना ही चुनाव आयोग के निर्देशों की । शादी ब्याह की तरह आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों, घोड़ा बग्गी का इंतज़ाम किया गया है और समर्थकों के साथ जमकर प्रचार कर रहे है । रालोद प्रत्याशी  के कुछ फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे है। हालांकि बागपत प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है ।

Latest Videos

कोविड गाइडलाइन्स की उड़ाई धज्जियां
बता दें कि बागपत की बडौत विधानसभा क्षेत्र से रालोद-सपा से गठबंधन प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर को टिकट दिया गया है । जयवीर सिंह गॉव-,गलियो में जाकर जनता से वोट मांग रहे है । लेकिन इस दौरान ना तो मास्क का ही प्रयोग किया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टनसिंग का । यहां जमकर आदर्श चुनाव आचार संहिता की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है । खुलेआम सैकड़ो समर्थकों के काफिले के साथ रोड शो हो रहा है, खुलेआम आतिशबाजी की जा रही है, ढोल ढ़पढे बजाए जा रहे है, यही नही लाइट और फूलों से सजी घोड़ा बग्गी पर बैठकर नेता जी प्रचार में लगे है । ये बारात नही है जनाब, नेता जी का चुनाव प्रचार हो रहा है । 

नेता जी ने पहले रोड शो किया उसके बाद वहां सैकड़ो समर्थकों की जमा भीड़ को यानी जनसभा को सम्बोधित भी किया । ये सब तो तब है जब चुनाव आयोग के सख्त आदेश है कि कोई भी रोड शो, रैली नही की जाएगी बावजूद नेता जी और उनके समर्थकों की मनमानी चल रही है । बडौत विधानसभा क्षेत्र में नेहरू रोड/गुराना रोड पर प्रचार करते हुए रालोद प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर के कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे है जिन्हें उन्ही के किसी समर्थक ने फेसबुक पर पोस्ट किया है । वही सोशल मीडिया पर फ़ोटो सामने आने के बाद बागपत प्रशासन और बडौत कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है, प्रत्याशी द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन न किये जाने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी । हालांकि आपको ये भी बता दे कि बडौत विधानसभा क्षेत्र से रालोद प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर पर पहले भी आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे दर्ज हो चुके है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi