UP Chunav 2022: सीएम योगी और केशव मौर्य की प्रदेश की जनता से अपील, कहा- जलपान से पहले मतदान

वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशन मौर्य ने जनता से मतदान करने की अपील की। 

लखनऊ: यूपी में आज दूसरा चरण का मतदान शुरु हो गया है। इस चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशन मौर्य ने जनता से मतदान करने की अपील की। 

सीएम योगी का अपील
सीएम योगी ने दूसरे चरण के मतदान के लिए जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से पूरा प्रदेश लाभांवित हो रहा है। आपका एक वोट प्रदेश के विकास में अहम भागीदार साबित होगा। अपना वोट कमल के निशान पर देकर प्रदेश से गुंडाराज और माफियाराज को खत्म करें। भाजपा को दिया गया एक वोट महिलाओं के सुरक्षा, बच्चों को शिक्षा, गरीबों को राशन और आवास और प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने वाला साबित होगा। 

Latest Videos

डिप्टी CM केशव मौर्य की अपील
केशव मौर्य ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यूपी में विकास चरम पर पहुंचे और यूपी नंबर 1 प्रदेश बने इसलिए इस महायज्ञ में हमें अपनी आहूति मत के रुप में देनी है। जलपान बाद बाद में, मतदान पहले आइये हम सब लोग शामिल हों और प्रदेश की उन्नति के संकल्पित हों।

आठ विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील
यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में जिन नौ जिलों में चुनाव होने हैं उनमें आठ  विधानसभा क्षेत्र नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, संभल, देवबंद, रामपुर मनिहारन व गंगोह को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 1.08 करोड़ पुरुष, 94 लाख महिला व 1,269 थर्ड जेंडर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोट पड़ेंगे। इन जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

UP Chunav 2022: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान शुरू, इन दिग्गजों की साख दांव पर

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market