
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजोबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक अध्यापक (school teacher) का उसकी पत्नी से विवाद हुआ तो उसने अपने स्कूल को अपना आशियाना बना डाला। क्लास रूम में उसने अपना बेड और टीवी तक लगा दी। इतना ही नहीं यहां पर बैठकर वह रोजाना शराब भी पीने लगा। स्कूल के प्रांगण में कई जगह पर शराब की बोतलें देखनो को मिली हैं।
यूं स्कूल को बना लिया अपना आशियाना
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक ने स्कूल को घर बनाया हुआ है। तस्वीर में दिखाई दिख रहा यह स्कूल हरदोई जिले के माहिमपुर गांव में है। जहा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले टीचर सुधीर कुमार ने स्कूल के क्लास रुम में बेड और जरूरी सामान रख लिया है।
टीचर की हरकत पर उसे किया गया सस्पेंड
जानकारी में सामने आया है कि टीचर सुधीर कुमार का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया है। जिसके बाद वह स्कूल में रहने लगा। धीर-धीरे उसने यहां पर अपना सारा समान रख लिया। जब वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी शिक्षा अधिकारी को पता चली तो वह मौके पर पहुंचे। जिसके बाद टीचर को स्कल से निलंबित कर दिया गया है।ट
यह भी पढ़ें-गुड न्यूज: CM योगी का बड़ा फैसला, 2 बहनें साथ पढ़ रही हैं तो एक की फीस होगी माफ...
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।