UP Chunav 2022: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अखिलेश के ताकत नहीं कि वह BJP को सत्ता में आने से रोक लें

Published : Mar 02, 2022, 01:14 PM IST
UP Chunav 2022: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अखिलेश के ताकत नहीं कि वह BJP को सत्ता में आने से रोक लें

सार

AIMIM चीफ ने कहा कि अखिलेश यादव में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की ताकत नहीं है। 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने कांग्रेस से हाथ मिलाया और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ गठबंधन किया, लेकिन बीजेपी को सरकार बनाने से नहीं रोक पाए।   

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव में ताकत नहीं है कि वह बीजेपी को यूपी में सत्ता में आने से रोक लें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें आवारा पशुओं की समस्या के बारे में अब पता चला, जो राज्य में किसानों को चुनाव के समय ही परेशान कर रहे हैं। 

AIMIM चीफ ने कहा कि अखिलेश यादव में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की ताकत नहीं है। 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने कांग्रेस से हाथ मिलाया और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ गठबंधन किया, लेकिन बीजेपी को सरकार बनाने से नहीं रोक पाए। 

अपने 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' का समर्थन करने की अपील करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों से पूछा कि वे कब तक एसपी और बीएसपी नेताओं के लिए 'फुटबॉल' बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा कमजोर को मजबूत बनाने और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहा है। केवल मोर्चा ही राज्य को बीजेपी से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। 
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले सात वर्षों से चाय पीने में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें चुनाव के समय ही राज्य में आवारा पशुओं की समस्या का पता चला." उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी। 

ओवैसी ने कहा कि मुफ्त राशन बांटकर राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी गरीबों का अपमान कर रही है। पीएम मोदी खुद को 'चौकीदार' कहने के बाद अब 'बादशाह' बन गए हैं। उत्तर प्रदेश में मतगणना के दिन 10 मार्च को भगवा पार्टी खत्म हो जाएगी। डबल इंजन सरकार ने किसानों-युवाओं के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कुछ नहीं किया। 

UP Chunav 2022: स्वामी प्रसाद पर हुए हमले पर केशव मौर्य बोले- सहानुभूति लेने के लिए लगा रहे अनर्गल आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर