UP Chunav 2022: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अखिलेश के ताकत नहीं कि वह BJP को सत्ता में आने से रोक लें

AIMIM चीफ ने कहा कि अखिलेश यादव में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की ताकत नहीं है। 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने कांग्रेस से हाथ मिलाया और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ गठबंधन किया, लेकिन बीजेपी को सरकार बनाने से नहीं रोक पाए। 
 

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव में ताकत नहीं है कि वह बीजेपी को यूपी में सत्ता में आने से रोक लें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें आवारा पशुओं की समस्या के बारे में अब पता चला, जो राज्य में किसानों को चुनाव के समय ही परेशान कर रहे हैं। 

AIMIM चीफ ने कहा कि अखिलेश यादव में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की ताकत नहीं है। 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने कांग्रेस से हाथ मिलाया और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ गठबंधन किया, लेकिन बीजेपी को सरकार बनाने से नहीं रोक पाए। 

Latest Videos

अपने 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' का समर्थन करने की अपील करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों से पूछा कि वे कब तक एसपी और बीएसपी नेताओं के लिए 'फुटबॉल' बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा कमजोर को मजबूत बनाने और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहा है। केवल मोर्चा ही राज्य को बीजेपी से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। 
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले सात वर्षों से चाय पीने में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें चुनाव के समय ही राज्य में आवारा पशुओं की समस्या का पता चला." उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी। 

ओवैसी ने कहा कि मुफ्त राशन बांटकर राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी गरीबों का अपमान कर रही है। पीएम मोदी खुद को 'चौकीदार' कहने के बाद अब 'बादशाह' बन गए हैं। उत्तर प्रदेश में मतगणना के दिन 10 मार्च को भगवा पार्टी खत्म हो जाएगी। डबल इंजन सरकार ने किसानों-युवाओं के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कुछ नहीं किया। 

UP Chunav 2022: स्वामी प्रसाद पर हुए हमले पर केशव मौर्य बोले- सहानुभूति लेने के लिए लगा रहे अनर्गल आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?