UP Chunav 2022: चंदौली में असदुद्दीन ओवैसी बोले- याद रखिए अखिलेश और योगी को राम और श्याम की जोड़ी

Published : Mar 04, 2022, 10:57 AM IST
UP Chunav 2022: चंदौली में असदुद्दीन ओवैसी बोले- याद रखिए अखिलेश और योगी को राम और श्याम की जोड़ी

सार

दुल्हीपुर में मुस्लिम बहुल इलाके में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मौत एक ही मर्तबा आती है दो मर्तबा नहीं आती याद रखो आप । मौत एक ही मर्तबा आती है। हमारी गाड़ी पर चंद बुजदिलो ने जो नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद थी। हमारी गाड़ी पर चार गोलियां चलाई ।अल्लाह ने फैसला कर लिया था उस दिन हमारी मौत नहीं आएगी ।जिस दिन भी आएंगी जाएंगे। इस दुनिया से सब जाएंगे मगर जिन्होंने गोली चलाई जिनके पीछे जिनका दिमाग है कान खोल कर सुन लो।

चंदौली: सात मार्च को अंतिम चरण में मतदान होना है इसको लेकर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं और लगातार अपने प्रत्याशी के समर्थन में रैली कर रहे हैं। इस क्रम में मुगलसराय विधानसभा के दुल्हीपुर में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सभा को संबोधित करने पहुंचे। अपने प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला और मुसलमानों के हितैषी के रूप में एआईएमआईएम और जन अधिकार पार्टी को बताया ।

दुल्हीपुर में मुस्लिम बहुल इलाके में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मौत एक ही मर्तबा आती है दो मर्तबा नहीं आती याद रखो आप । मौत एक ही मर्तबा आती है। हमारी गाड़ी पर चंद बुजदिलो ने जो नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद थी। हमारी गाड़ी पर चार गोलियां चलाई ।अल्लाह ने फैसला कर लिया था उस दिन हमारी मौत नहीं आएगी ।जिस दिन भी आएंगी जाएंगे। इस दुनिया से सब जाएंगे मगर जिन्होंने गोली चलाई जिनके पीछे जिनका दिमाग है कान खोल कर सुन लो । तुम्हारी चार नहीं 4 लाख गोलियां ओवैसी की आवाज को नहीं दबा पाएगी। सच्चाई को बयान करते है सच्चाई को बयान करते रहेंगे हमारी लड़ाई हिस्सेदारी की है  भागीदारी की है। अल्पसंख्यको को मजबूत बनाने की है अति पिछड़ा समाज को उठाने की है। सर्व समाज के सम्मान को भारत के संविधान में मुकाम दिया गया। उस मुकाम को उठाने की लड़ाई है। इस बात को हम खत्म कर रहे हैं। याद रखिए अखिलेश और योगी राम और श्याम की जोड़ी है । कोई भड़ास नहीं है एक सिक्के के दो रूख है ।आप के दरमियान अगर आपका कोई भाई हैं तो ओवैसी और बाबू सिंह कुशवाहा हैं ।

ओवैसी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तुम को सत्ता मिली आज जब चुनाव आ गया कौम की बात कर रहे हो ।तुमने क्या किया मुस्लिम समाज के लिए ।आज समाजवादी पार्टी मुसलमान का नाम लेने से डरती है । अखिलेश यादव से जब पूछा गया हिजाब के मुकाज के बारे में अखिलेश ने कहा हमको सुनाई नहीं दे रहा है। अखिलेश यादव से पूछा गया कौम के बारे में अखिलेश यादव कहने लगे मुझे समझ में नहीं आ रहा है ।जो सत्ता में नहीं है जो वो तुम्हारी आवाज नहीं सुन रहा है। जब सत्ता में नहीं है और हिजाब के बारे में राय नहीं रखता बताओ क्या उस पार्टी को वोट दोगे। जब मुख्यमंत्री था  मुजफ्फरनगर का कांड हुआ 50,000 से ज्यादा लोग अपने घर से बेघर हो गए। बच्चे यतीम हो गए महिलाओं का अस्मत लूटी गई। इबादत गाहो को विरान बना दिया गया ।आज वहीं सपा कह रही है समाजवाद के नाम पर वोट दो।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद- 'टियर-2 और टियर-3 शहरों से आएगा बड़ा ब्रेक-थ्रू'
Lucknow Weather Today: लखनऊ में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम, चलेंगी ठंड़ी हवाएं