UP Chunav 2022: आपकी बात मानकर मैं और अखिलेश एक हुए, अब BJP का सफाया आपको करना है: शिवपाल यादव

Published : Mar 03, 2022, 02:02 PM IST
UP Chunav 2022: आपकी बात मानकर मैं और अखिलेश एक हुए, अब BJP का सफाया आपको करना है: शिवपाल यादव

सार

शिवपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि जब अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री थे तभी यूपी का विकास हुआ था। सपा के साथ गठबंधन करने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि दोस्तों जब हम यूपी के दौरे पर निकले थे, उस समय आपने एक ही मांग की की थी, एक हो जाइए, चाचा-भतीजे एक हो जाओ। तभी बीजेपी की सरकार हट सकती है। आपकी बात को मानकर मैं और अखिलेश एक हो गए हैं। अब आपको निर्णय लेना है। 10 मार्च को आपको इस प्रदेश से बीजेपी का सफाया करना है।  

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे फेज की वोटिंग के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा है कि जनता के कहने पर और भारतीय जनता पार्टी को यूपी की सत्ता से हटाने के लिए उन्होंने अखिलेश यादव के साथ मतभेद खत्म किए हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता की बारी है कि बीजेपी को सत्ता से हटाए। वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि अखिलेश की सरकार में ही यूपी का विकास हुआ। 

शिवपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि जब अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री थे तभी यूपी का विकास हुआ था। सपा के साथ गठबंधन करने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि दोस्तों जब हम यूपी के दौरे पर निकले थे, उस समय आपने एक ही मांग की की थी, एक हो जाइए, चाचा-भतीजे एक हो जाओ। तभी बीजेपी की सरकार हट सकती है। आपकी बात को मानकर मैं और अखिलेश एक हो गए हैं। अब आपको निर्णय लेना है। 10 मार्च को आपको इस प्रदेश से बीजेपी का सफाया करना है।

शिवपाल यादव ने 5 साल पहले अखिलेश यादव के साथ मतभेद के बाद अलग पार्टी बना ली थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा की हार का एक कारण परिवार में फूट को भी बताया गया था। इस चुनाव में अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को साथ चुनाव लड़ने को मना लिया। हालांकि, शिवपाल को छोड़कर उनकी पार्टी को कोई भी सीट नहीं दी गई। इसको लेकर हाल के दिनों में शिवपाल यादव कई बार असंतोष भी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा था कि बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के कहने पर उन्होंने सपा के साथ गठबंधन किया, पार्टी कुर्बान की, लेकिन महज 1 सीट मिली।

छठे चरण के लिए मतदान जारी
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब तक 5 चरणों का चुनाव हो चुका है। छठे चरण के चुनाव में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, स्‍वामी प्रसाद मौर्य, चंद्रशेखर आजाद समेत कई दिग्‍गज चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 676 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य EVM में बंद हो जाएगा। 

छठवें और सातवें चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं, जिन पर खास तौर पर भाजपा की नजर है। माफियाराज को कुचलने का जो दावा भाजपा करती है, उसका असर पूर्वांचल में ही रहा है, वह भी खास तौर पर सातवें चरण में शामिल मऊ, गाजीपुर जैसे जिलों में। योगी सरकार ने लगातार मुख्तार अंसारी पर निशाना भी साधा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर शहर सहित छठवें चरण की 57 सीटों पर गुरुवार को मतदान है। इसके बाद सातवें चरण में 54 सीटों के लिए सात मार्च को वोट पड़ने हैं। इस अंतिम चरण के लिए भाजपा ने अपने संगठन की ताकत लगा दी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द