सीएम योगी ने कहा कि आज जनता जनार्दन में उत्साह है। ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है. 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी।
गोरखपुर: सात चरणों में हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव जारी है और आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है। मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह सात बजते ही उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण के लिए गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला। मतदान करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में पूजा की।
मतदान से पहले सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनाव अब निर्णायक मोड़ पर है। 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है। आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा। साथ ही कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे। विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें ।
सीएम योगी ने कहा कि आज जनता जनार्दन में उत्साह है। ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है. 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी।
इन जिलों में हो रहा मतदान
बता दें कि आज यूपी के 10 जिलों की कुल 57 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. गोरखपुर समेत 10 जिलों में करीब 2 करोड़ 14 लाख मतदाता आज अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। गोरखपुर के साथ ही आज जिले के अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर सीटों के लिए भी मतदान होगा। इसके अलावा यूपी के कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज और बलिया जिले में भी आज लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।