UP Chunav 2022: कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने EVM पर वोट देते शेयर की फोटो, DM के आदेश पर FIR दर्ज

मेयर ने कानपुर के हडसन स्‍कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला था। आरोप है कि इस दौरान उन्‍होंने नियमों को ताक पर रखते हुए न केवल तस्‍वीरें खिंचवाईं, बल्कि उसे शेयर भी किया। उन्‍होंने BJP को वोट डालने की तस्‍वीर भी शेयर की है। यह मतदान की गोपनीयता को भंग करना है। 

कानपुर: उत्‍तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महानगर की मेयर प्रमिला पांडेय (Mayor Pramila Pandey) पर चुनाव नियमों का उल्‍लंघन करने का गंभीर आरोप लगा है। मेयर ने कानपुर के हडसन स्‍कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला था। आरोप है कि इस दौरान उन्‍होंने नियमों को ताक पर रखते हुए न केवल तस्‍वीरें खिंचवाईं, बल्कि उसे शेयर भी किया। उन्‍होंने BJP को वोट डालने की तस्‍वीर भी शेयर की है। यह मतदान की गोपनीयता को भंग करना है। कलेक्‍टर नेहा शर्मा ने कहा कि कानपुर की प्रमिला पांडेय द्वारा हडसन स्‍कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के कारण उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि डीएम के आदेश पर प्रमिला पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

वहीं, पहले चरण में आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान अभिकर्ताओं ने बूथ के अंदर वोट डालने के वीडियो बनाए थे। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था। तब वह तस्वीर कुछ ही देर में वायरल हो गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी पीएन सिंह ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। थाना बरहन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, जबकि थाना एत्मादपुर पुलिस को प्रशासन की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार था।

Latest Videos

तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। यह मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं।

तीसरे चरण के निर्वाचन में कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। आयोग के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। 

UP Chunav 2022: सैफई में वोट डालने पहुंचे शिवपाल यादव, कहा- पूर्ण बहुमत से बनेगी अखिलेश की सरकार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट