UP Chunav 2022: केशव मौर्य बोले- बुंदेलखंड में पानी की समस्या हुई खत्म, साइकिल का बटन दबाने से पैदा होगा गुंडा

केशव मौर्य ने कहा कि बीजेपी सराकर में देश भर के गरीबों को फ्री राशन दिया जा रहा है। बेईमान, गुडे, माफिया और दंगई सोचते हैं हम फिर आ जाएंगे। दोनो चरण के चुनाव के बाद साइकिल सैफई और बसपा का हाथी मायावती के बंगले पर चला गया। वोट भी पड़ेगा और जनता चोट भी करेगी। अखिलेश ने हमारे प्रत्याशियों पर हमला कराने का काम किया है। 

जालौन: कालपी विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारी गरीबों का हक खा जाते थे। 2014 से बुंदेलखंड ने बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सब विरोधी एक हो गए थे। सारे विराधियों ने सोचा मोदी के आने से हम भ्रष्टाचार नहीं कर पाएंगे। बीजेपी सरकार में राशन का भंडार भर गया है। प्रदेश में 43 लाख गरीबों के घर बन चुके हैं। जब तक मोदी योगी हैं। तब तक गरीब का हक कोई खा नहीं सकता। पहले बीजली नहीं आती थी। औब बिजली ही नहीं जाती है। गरीब आदमी के घर में भी गैस पहुंचाने का काम बीजेपी ने किया है। 

'अखिलेश, माया और प्रियंका माना रहे पिकनिक'
केशव मौर्य ने कहा कि बीजेपी सराकर में देश भर के गरीबों को फ्री राशन दिया जा रहा है। बेईमान, गुडे, माफिया और दंगई सोचते हैं हम फिर आ जाएंगे। दोनो चरण के चुनाव के बाद साइकिल सैफई और बसपा का हाथी मायावती के बंगले पर चला गया। वोट भी पड़ेगा और जनता चोट भी करेगी। अखिलेश ने हमारे प्रत्याशियों पर हमला कराने का काम किया है। सपा के  प्रत्याशियों पर हमला मत करिए बस बीजेपी को वोट देकर अखिलेश को चोट दीजिए। चुनाव के पहले अखिलेश, मायावती और प्रियंका मैडम गायब थीं और अब पिकनिक मनाने आ गए हैं। अखिलेश को मुंगेरी लाल वाले सपने आते हैं। सपाइयों के चेहरे पर 12 बज गया है। सपा की सरकार को गुड़े और अपराधी चलाते हैं। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी, सपा के लोग एक बूढ़ी माता के घर में वोट मांगने गए तो माता जी ने उनसे पूछा की मादी की तरफ से हो तो सपा के लोगों ने कहा नहीं, तो माता जी ने मोदी को वोट देने की बात बोलकर उनको वहां से भगा दिया। 

Latest Videos

 'बुदेलखंड में पानी का संकट हुआ खत्म'
साथ ही कहा कि आभी तक तो ट्रेलर चल रहा था। असली फिल्म 10 मार्च के बाद दिखाने का काम करेंगे। सपा की सरकार में 500 रुपए मिलते थे वो भी कुछ लोगों को मिलता था और आब 1000 रुपए मिलते हैं। हमारी सरकार बनते ही गांव-गांव कैंप लगेगा , बुदेलखंड में पानी का संकट था लेकिन हमारी सरकार आने के बादी पानी का संकट हुआ खत्म, जानवरों की गर्दन भी बचाएंगे और खेतों की फसल को भी बचाने का काम भी करेंगे। अब दूसरी पाली के शुरू होते ही सिचाई का बिजली बिल किसानों को नहीं देना पड़ेगा। बेईमानों आकर आपका फिर अपना अधिकार ना लूट पाएं इसलिए बीजेपी को जिताएं। साइकिल का बंटन दबाएंगे तो गुंडा पैदा हो जाएगा। जीतने के बाद मैं फिर आउंगा। हम आपका भरोसा टूटने नहीं देंगे। भाजपा कोई भेदभाव नहीं करती। सबका साथ, सबका विकास होता है। दलित के चरण धोकर हामरे पीएम मोदी सम्मान देने का काम करते हैं।  

Inside Story: सरोजनीनगर सीट पर प्रोफेसर और IPS के बीच लड़ाई हुई दिलचस्प, जानें डिटेल में

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय