यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 22 फीसदी उम्मीदवारों पर हैं आपराधिक मामले, सपा ने उतारे सबसे ज्यादा दागी

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 623 उम्मीदवारों में से 135 ने खुद पर आपराधिक मामले स्वीकार किए हैं।  इसमें 103 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होना स्वीकार किया है। जबकि 18 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 8:15 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 06:45 PM IST

लखनऊ: यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव 20 फरवरी को होना है। इसको लेकर लगातार तैयारियां जारी हैं। इसी बीच तीसरे चरण के प्रत्याशियों को लेकर एडीआर ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। जारी की गई इस रिपोर्ट में तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 627 उम्मीदवारों में 623 उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण किया गया है। यह प्रत्याशी 59 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। तीसरे चरण में 22 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार 623 उम्मीदवारों में से 22 फीसदी यानी की 135 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले स्वीकार किए हैं। जबकि 17 फीसदी यानी 103 उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर आपराधिक आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि इस चरण में 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। 11 में से 2 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने खुद पर बलात्कार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। 

2 उम्मीदवारों पर हत्या और 18 पर हत्या के प्रयास का मामला 
तीसरे चरण में 2 उम्मीदवारों ने खुद पर हत्या का मामला घोषित किया है। जबकि 18 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास से संबंधित मामले घोषित किए हैं। 

दलवार उम्मीदवारों पर घोषित आपराधिक और गंभीर आपराधिक मामले 
तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी के 58 में से 30, भाजपा के 55 में से 25, बसपा के 59 में से 23, कांग्रेस के 56 में से 20 और आप के 49 में से 11 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 
जबकि समाजवादी पार्टी के 58 में से 21, भाजपा के 55 में से 20, बसपा के 59 में से 18, कांग्रेस के 56 में से 10 और आप के 49 में से 11 उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

तीसरे चरण में 44 फीसदी संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र 
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 44 फीसदी यानी कि 59 में से 25 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं। यहां पर 3 या उससे भी अधिक उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

संत रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब के सवाल पर बिना जवाब दिए बढ़े आगे

करहल में केंद्रीय मंत्री और BJP प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला, कहा-खेतों से निकले सपाइयों ने तोड़ी गाड़ी

सीएम योगी बोले- हम प्रयास कर रहे अन्नदाता भी परेशान नहीं होगा, गौ माता भी नहीं कटेगी

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा हुए जेल से रिहा, जमानत की याचिका पर हुई सुनवाई

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश