
लखनऊ: कांग्रेस के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा, बसपा व भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को मुस्लिमों ने मौलाना का दर्जा दिया, लेकिन मुलायम ने भाजपा से दोस्ती कर मोदी को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। सपा सरकार ने बुनकरों का भरोसा तोड़ दिया। चुनाव के दौरान सपा ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद प्रदेश में बुनकरों का मीटर तोड़कर सरजू नदी अथवा अन्य नदियों में फेंक दिया जाएगा। सपा की सरकार बनने के बाद बुनकरों के पावरलूमों से मीटर तो नहीं फेंके गए, उल्टे बुनकरों को नदी में कूदने की नौबत आ गई। वह शनिवार को जलालपुर के वाजिदपुर में कांग्रेस प्रत्याशी डा. रागिनी पाठक के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुझसे ज्यादा बसपा प्रमुख मायावती के विषय में कोई नहीं जानता। मायावती केवल रुपयों की भूखी हैं। उन्हें न ही देश और न जनता से कोई मतलब है। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस पार्टी के मुखिया समेत अन्य बड़े व छोटे नेता झूठ बोलते हैं। भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है। इसके नेता झूठ बोलकर जनता को ठग रहे हैं।
कहा, भाजपा का एक विधायक महिला की हत्या करा रहा है और दूसरा मंत्री पुत्र किसानों को गाड़ियों से रौंद रहा है। दोनों पीड़ित परिवारों को कांग्रेस ने करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जिसने हर वर्ग और क्षेत्र में विकास करके दिखाया है। कांग्रेस प्रत्याशी डा. रागिनी पाठक को विधायक बनाएं और महिला हूं लड़ सकती हूं के नारे को चरितार्थ करने में मदद करें। जिलाध्यक्ष अमित वर्मा, आलोक पाठक, सुशील कुमार, राजकुमार गुप्त, नजरे आलम, महली राजभर मौजूद रहे।
पांचवें चरण का मतदान जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी. पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं.मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।