UP Chunav 2022: भदोही में ओम प्रकाश राजभर ने कहा- गांव में घूम रहे सांड से भाजपा वालों को बांध दें

Published : Mar 02, 2022, 04:07 PM IST
UP Chunav 2022: भदोही में ओम प्रकाश राजभर ने कहा- गांव में घूम रहे सांड से भाजपा वालों को बांध दें

सार

ओपी राजभर ने जनसभा में लोगों से कहा कि आप सभी गांव में घूम रहे सांड से भाजपा वालों को बांध दें। उन्होंने कहा कि बनारस, गाजीपुर, मऊ, बलिया, भदोही, जौनपुर में भाजपा का खाता नही खुलने दूंगा। सवा सौ सीटें देने का वादा किया है वह देकर रहूंगा। उन्होंने कहा कि मोदी के राशन वाले नमक में बालू मिला है, भाजपा वाले आएं तो उन्हें वह लौटा दें। 

भदोही: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया। भदोही जिले में बुधवार को चुनावी जनसभा के दौरान अपने भाषण में उन्होंने तंज कसे। कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण विरोधी है, यह दलितों पिछडो का आरक्षण खत्म कर रही है, भाजपा को वोट देने वाले दलित-पिछड़े एक बार सोचें। उन्होंने कहा कि गांव के लोग घूम रहे सांड से भाजपा वालों को बांध दें।

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही पांच साल तक का घरेलू बिजली बिल माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि जब बुरे दिन थे तब 500 और अब अच्छे दिन में 1000 का सिलिंडर हो गया है। हमें वही दिन लौट दीजिये मोदी जी। तेल-पेट्रोल सब दोगुना हो गया है। अमित शाह और मोदी दी हमारे अच्छे दिन ले लें और बुरे दिन वापस कर दें।

ओपी राजभर ने जनसभा में लोगों से कहा कि आप सभी गांव में घूम रहे सांड से भाजपा वालों को बांध दें। उन्होंने कहा कि बनारस, गाजीपुर, मऊ, बलिया, भदोही, जौनपुर में भाजपा का खाता नही खुलने दूंगा। सवा सौ सीटें देने का वादा किया है वह देकर रहूंगा। उन्होंने कहा कि मोदी के राशन वाले नमक में बालू मिला है, भाजपा वाले आएं तो उन्हें वह लौटा दें। अखिलेश को सीएम बनाओ भदोही में भी सफाई कर्मी की भर्ती होगी। कहा कि हमारा हेलीकाप्टर एयरपोर्ट पर भाजपा वालों ने दो घंटे रोक दिया था ताकि हम अपनी बात आपके बीच न रख पाएं।

वहीं जौनपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के जमुनिया में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, अगर लोकतंत्र को बचाना है तो सभी लोग सपा के पक्ष में मतदान करें। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश से बाहर करना है। इसके लिए आप सभी को सपा के लिए वोट करना होगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर