UP Chunav 2022: कुंडा में रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने किया मतदान, रिकार्ड मतों से जीत का किया दावा

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कुंडा में बजरंगबली के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद परिवार के साथ वोट डाला। राजा भैया कुंडा से लगातार सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह छह बार से निर्दलीय विधायक हैं जबकि सातवीं बार अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से प्रत्याशी हैं। कुंडा में उनके खिलाफ भाजपा, सपा, बसपा तथा कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे हैं। 

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रतापगढ़ के कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा बयान दिया है। कुंडा विधानसभा क्षेत्र से लगातार सातवीं बार चुनाव के मैदान में उतरे रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार भी रिकार्ड मतों से जीतूंगा।

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कुंडा में बजरंगबली के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद परिवार के साथ वोट डाला। राजा भैया कुंडा से लगातार सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह छह बार से निर्दलीय विधायक हैं जबकि सातवीं बार अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से प्रत्याशी हैं। कुंडा में उनके खिलाफ भाजपा, सपा, बसपा तथा कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे हैं। कुंडा में राजा भैया को दस प्रत्याशी चुनौती दे रहे हैं। कुंडा के विधायक राजा भैया ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रघुराज प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी को इस बार ना जीतने देने की ठान ली है।

Latest Videos

मतदान के बाद अपनी जीत के प्रति आश्वस्त रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि पहली बार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के प्रत्याशी उतरे हैं। हमको भरोसा है कि हमारे प्रत्याशी 18वीं विधानसभा के सदस्य बनेंगे। राजा भैया ने कहा कि कुंडा से हम डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे। यह हम नहीं यहां की जनता कह रही है। उन्होंने बेंती के मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद कहा कि अपना रिकार्ड तो अपने आप में एक चुनौती है। राजा भैया ने कहा कि लोकतंत्र है और सभी प्रत्याशी मैदान में हैं। निर्वाचन जनता करती है और जनता ही चुनती है। हर बार रिकॉर्ड तोड़ना तो कुंडा की परंपरा है और वो निर्वहन यहां की जनता करेगी।

इस दौरान राजा भैया के छोटे भतीजे ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ी टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कौन है मैं उन्हें नहीं जानता। यहां से तो बस हमारे काका साहब जीतेंगे। राजा भैया 1993 से लगातार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं। इस बार समाजवादी पार्टी ने राजा भैया के सामने गुलशन यादव को उतारा है।

राजा भैया की बेटी विजय राजेश्वरी ने बताया कि कुंडा में इस बार भी पापा जीतने वाले हैं। इस बार डेढ़ लाख का मार्जिन पार करेंगे। पापा बहुत निश्चित रहे हैं। दूसरी बेटी राघवी ने बताया कि हम लोगों ने साथ में पूजा की और मनाया की सब अच्छा हो, हमेशा हम लोगों को ज्यादा समर्थन मिला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'