UP Chunav 2022: सपा ने काउंटिंग की वेबकास्टिंग के संबंध में चुनाव आयोग को लिखा पत्र

मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए इस लेटर में लिखा गया है कि प्रदेश के समस्त जनपद के हर विधानसभा (क्षेत्र) में मतदान के दिन 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई गई है. वेबकास्टिंग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था, आयोग के अधिकारीगण मतदान को ''लाइव'' देख रहे थे। वोट काउंटिंग से पहले एसपी लगातार ईवीएम सुरक्षा समेत मतगणना से जुड़े तमाम पहलुओं पर चिंता जाहिर कर रही है। इस मुद्दे पर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने 8 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) ने काउंटिंग की वेबकास्टिंग के संबंध में चुनाव आयोग को एक लेटर लिखा है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए इस लेटर में लिखा गया है कि प्रदेश के समस्त जनपद के हर विधानसभा (क्षेत्र) में मतदान के दिन 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई गई है. वेबकास्टिंग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था, आयोग के अधिकारीगण मतदान को ''लाइव'' देख रहे थे। 

Latest Videos

इसके आगे लेटर में लिखा गया है कि 10 मार्च 2022 को मतगणना होगी. प्रदेश के समस्त जनपद के हर विधानसभा (क्षेत्र) में मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए। एसपी ने मांग की है कि भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राजनीतिक दलों को वेबकास्टिंग का लिंक उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि राजनीतिक दल मतगणना को लाइव देख सकें और मतगणना पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। 

बता दें कि वोट काउंटिंग से पहले एसपी लगातार ईवीएम सुरक्षा समेत मतगणना से जुड़े तमाम पहलुओं पर चिंता जाहिर कर रही है। इस मुद्दे पर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने 8 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। 

4442 उम्मीदवारों का गुरुवार को होगा किस्मत का फैसला
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार 4442 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 560 महिलाएं हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 75 जिलों में 403 विधानसभा सीटों की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट व सर्विस मतदाताओं के मतों की गणना होगी, ठीक 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती होगी। शुरुआती रुझान सुबह नौ बजे से आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर तक प्रदेश में किसकी सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी