उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर और महोबा जिलों में मतदान हुआ। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को इन जिलों में 49, सपा को आठ और बसपा व कांग्रेस को एक-एक सीटें मिली थीं। 6 जिलों की 59 सीटों पर 61.61 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
लखनऊ: यूपी चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के साथ ही कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। तीसरे चरण से पहले जहां इन दिग्गजों के चुनावी कार्यालय कई महीनों से पूरी तरह गुलजार रहते थे वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। कार्यालय पर महज इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई पड़ा रहे हैं। जो लोग कार्यालय पर मौजूद हैं वह भी प्रबंधन से जुड़े हुए हैं या चुनावी गणित को कागज पर मजबूत कर खुद की जीत का दावा कर रहे हैं।
6 जिलों की 59 सीटों पर 61.61 प्रतिशत मतदान
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर और महोबा जिलों में मतदान हुआ। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को इन जिलों में 49, सपा को आठ और बसपा व कांग्रेस को एक-एक सीटें मिली थीं। 6 जिलों की 59 सीटों पर 61.61 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सबसे ज्यादा 72.73 प्रतिशत मतदान ललितपुर जिले में हुआ। वहीं सबसे कम 57.08 प्रतिशत वोटिंग कानपुर नगर में हुई। तीसरे चरण में सूबे के जिन 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनमें सबसे ज्यादा 74.84 प्रतिशत वोटिग ललितपुर की मेहरौनी सीट पर हुई। वहीं कानपुर की आर्यनगर सीट पर सबसे कम 51 प्रतिशत मतदान हुआ।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।