UP Chunav 2022: केंद्रिय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का दावा- ओपी राजभर और उनका बेटा बुरी तरह हार रहे चुनाव

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर बड़ी बात कही है। उन्‍होंने कहा कि इस चुनाव के बाद ओम प्रकाश राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वे वहीं पहुंच जाएंगे। यही नहीं, भाजपा नेता ने दावा किया कि ओम प्रकाश राजभर तो चुनाव हार ही रहे हैं उनका बेटा भी पराजित होगा। 
 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम और सातवें चरण का मतदान सोमवार (7 मार्च) को होना है। वहीं, मतदान से पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) ने वाराणसी में बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि कल सातवें चरण के 54 सीटों पर मतदान होगा। 2017 में इन सीटों में 38 सीटों पर भाजपा गठबंधन विजयी रहा था। साथ ही कहा कि 2017-22 में यहां विकास के कई काम हुए हैं जिसे जनता सराह रही है। इसी वजह से यूपी में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने जा रही है। 

इसके साथ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर बड़ी बात कही है। उन्‍होंने कहा कि इस चुनाव के बाद ओम प्रकाश राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वे वहीं पहुंच जाएंगे। यही नहीं, भाजपा नेता ने दावा किया कि ओम प्रकाश राजभर तो चुनाव हार ही रहे हैं उनका बेटा भी पराजित होगा। 

Latest Videos

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्‍हें चार सीटों पर जीत मिली थी। यही नहीं, यूपी में योगी के नेतृत्‍व में सरकार बनने के बाद उनको कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्‍होंने इस्‍तीफा देकर दूरी बना ली थी। इस बार राजभर सपा के साथ मिलकर मैदान में हैं। वैसे भाजपा ने राजभर की जगह निषाद पार्टी को साथ में लाकर उनकी भरपाई करने की कोशिश की है। जबकि भाजपा के सहयोगी के तौर पर 9 सीटें जीतने वाला अनुप्रिया पटेल का अपना दल (एस) इस बार भी एनडीए का हिस्‍सा है। 

सातवें चरण में इन जिलों में होगा मतदान
बहरहाल, सातवें चरण में सोमवार को नौ जिलों वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि यूपी चुनाव के अंतिम चरण में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, सातवें चरण में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं। सातवें चरण के लिए चुनाव आयोग ने 12 हजार से अधिक मतदान केंद्र और 23 हजार से अधिक मतदेय स्थल बनाए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal