UP Chunav 2022: केंद्रिय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का दावा- ओपी राजभर और उनका बेटा बुरी तरह हार रहे चुनाव

Published : Mar 06, 2022, 05:21 PM IST
UP Chunav 2022: केंद्रिय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का दावा- ओपी राजभर और उनका बेटा बुरी तरह हार रहे चुनाव

सार

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर बड़ी बात कही है। उन्‍होंने कहा कि इस चुनाव के बाद ओम प्रकाश राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वे वहीं पहुंच जाएंगे। यही नहीं, भाजपा नेता ने दावा किया कि ओम प्रकाश राजभर तो चुनाव हार ही रहे हैं उनका बेटा भी पराजित होगा।   

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम और सातवें चरण का मतदान सोमवार (7 मार्च) को होना है। वहीं, मतदान से पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) ने वाराणसी में बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि कल सातवें चरण के 54 सीटों पर मतदान होगा। 2017 में इन सीटों में 38 सीटों पर भाजपा गठबंधन विजयी रहा था। साथ ही कहा कि 2017-22 में यहां विकास के कई काम हुए हैं जिसे जनता सराह रही है। इसी वजह से यूपी में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने जा रही है। 

इसके साथ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर बड़ी बात कही है। उन्‍होंने कहा कि इस चुनाव के बाद ओम प्रकाश राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वे वहीं पहुंच जाएंगे। यही नहीं, भाजपा नेता ने दावा किया कि ओम प्रकाश राजभर तो चुनाव हार ही रहे हैं उनका बेटा भी पराजित होगा। 

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्‍हें चार सीटों पर जीत मिली थी। यही नहीं, यूपी में योगी के नेतृत्‍व में सरकार बनने के बाद उनको कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्‍होंने इस्‍तीफा देकर दूरी बना ली थी। इस बार राजभर सपा के साथ मिलकर मैदान में हैं। वैसे भाजपा ने राजभर की जगह निषाद पार्टी को साथ में लाकर उनकी भरपाई करने की कोशिश की है। जबकि भाजपा के सहयोगी के तौर पर 9 सीटें जीतने वाला अनुप्रिया पटेल का अपना दल (एस) इस बार भी एनडीए का हिस्‍सा है। 

सातवें चरण में इन जिलों में होगा मतदान
बहरहाल, सातवें चरण में सोमवार को नौ जिलों वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि यूपी चुनाव के अंतिम चरण में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, सातवें चरण में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं। सातवें चरण के लिए चुनाव आयोग ने 12 हजार से अधिक मतदान केंद्र और 23 हजार से अधिक मतदेय स्थल बनाए हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!