UP Chunav 2022: तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान खत्म, अखिलेश समेत कई नेताओं की किस्मत EVM में हुई कैद

तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.44 फीसदी मतदान हुआ। बड़ी संख्या में मतदाता आज वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। तीसरे चरण की वोटिंग (Third Phase Voting) के दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी खास उत्साह देखा गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 2:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में रविवार 20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.44 फीसदी मतदान हुआ। बड़ी संख्या में मतदाता आज वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। तीसरे चरण की वोटिंग (Third Phase Voting) के दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी खास उत्साह देखा गया। शाम पांच बजे तक 57.44 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के अंतर्गत 16 जिलों में 3 बजे तक 48.81% मतदान हुआ था। 59 विधानसभा सीटों पर कुल 627 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 

आयोग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हो गया था. तब सबसे ज्यादा मतदान एटा में 42.31% तो ललितपुर में 42.10% हुआ था। इससे पहले 11 बजे तक औसतन 21.18 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि 9 बजे तक कुल औसतन मतदान 8.15% रहा। 

Latest Videos

बीजेपी मंत्री के बेटे पर चुनाव में बाधा डालने का आरोप
इस बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी जिले की 108 भोगांव विधानसभा में बूथ संख्या 102, 103, 104 आलीपुर पट्टी पर BJP मंत्री का बेटा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पोलिंग डम्प करने का प्रयास कर रहा है। इस बीच उन्नाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है. जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए। जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही अपनी ही सीट पर असुरक्षित हो, तो हवा के रुख का पता लगाया जा सकता है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं. आज तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. तीसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा इतनी सीटें प्राप्त कर रही हैं कि सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों की ज़मानत ज़ब्त हो रही है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर