UP Chunav Result 2022: सीएम योगी ने मनाया जश्न, कार्यकर्ताओं को बताया जीत का हकदार

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेत्रत्व में आज पूरे देश के अंदर यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार वापस बनाने  में सफल रही है। यूपी पर पूरे देश की निगाहें थीं। बीजेपी ने अपना दल औऱ निशाद पार्टी से गठबंधन के साथा प्रचंड बहुमत हासिल की हैं। कार्यकर्ताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं। पहली बार सात चरणों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ठंग से संपन्न हुए। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। बीजेपी का उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना लगभग तय हो गया है। सुबह से ही रुझानों में बीजेपी (BJP) आगे चल रही थी। दोपहर होते होते बीजेपी की जीत भी लगभग तय हो गई थी। लखनऊ स्थित कार्यालय पर दोपहर से समर्थकों का ताता लगना शुरू हो गया। समर्थकों ने कार्यालय में जमकर रंग खेला। सीएम योगी नें कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। साथ ही उन्होंने कार्यालय में जीत की खुशी में रंग भी खेला। 

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरे देश के अंदर यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सरकार वापस लाने में सफल रही है। यूपी पर पूरे देश की निगाहें थीं। बीजेपी ने अपना दल औऱ निषाद पार्टी से गठबंधन के साथ प्रचंड बहुमत हासिल की हैं। कार्यकर्ताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं। पहली बार सात चरणों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ठंग से संपन्न हुए। बीते दो दिन से मतगणना को लेकर भ्रामक समाचार चलाए जा रहे थे। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग को और इस ड्यूटी में लगे सभी लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं। मोदी जी ने यूपी को समय दिया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। उत्तर प्रदेश की जनता के प्यार को स्वीकार करते हुए हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को आगे लेकर और बढ़ेंगे। 

Latest Videos

जातिवाद, परिवारवाद, और वंशवाद को यूपी की जनता ने नकारते हुए बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाई है। हर कार्यकर्ता इस जीत का हकदार है। बीजेपी ने यूपी जैसे राज्य में गरीबों के लिए शौचालय, घर, बिजली देने और कोरोना जैसे संकट में राशन पहुंचाने का काम किया है। जब हम कोरोना से लड़ रहे थे। तब विपक्षी दल साजिश रचने का काम कर रहे थे। महिलाओं और बेटियों ने जमकर बीजेपी का साथ दिया है। बीजेपी यूपी में इतिहास बनाने जा रही है। हमें जोश के साथ होश बनाए रखना है और आने वाले समय में इससे भी मजबूती के साथ हमे खुद को साबित करना होगा। 

'हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सबके सब हैं भाजपाई'
भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सबके सभी हैं भाजपाई। भारतीय जनता पार्टी की जीत तुष्टीकरण की राजनीति, जाति के आधार पर राज्य को बांटने वालों के लिए यह जवाब है। हम 10 मार्च को जय श्री राम के साथ सरकार बना रहे हैं। इससे अच्छी सरकार नहीं मिल सकती। 

प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने यूपी में पार्टी की बढ़त के बाद कहा कि जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है। उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है। हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun