Inside Story: इन सात विधानसभा सीटों पर लड़ाई रही दिलचस्प, 200-300 वोटों से हुई हार जीत

Published : Mar 11, 2022, 03:01 PM IST
Inside Story: इन सात विधानसभा सीटों पर लड़ाई रही दिलचस्प, 200-300 वोटों से हुई हार जीत

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन ने राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा में 273 सीटों पर जीत दर्ज की। चुनाव नतीजों से पहले तक अखिलेश यादव 400 सीटे जीतने का दावा कर रहे थे, लेकिन उनके गठबंधन को महज 125 सीटों से संतोष करना पड़ा। यहां गौर करने वाली बात यह भी रही कि सूबे की कई सीटों पर हार-जीत का अंतर बेहद कम रहा। कहीं 200 तो कहीं महज 300 वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Results 2022) में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने का रिकॉर्ड रच दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन ने राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा में 273 सीटों पर जीत दर्ज की। चुनाव नतीजों से पहले तक अखिलेश यादव 400 सीटे जीतने का दावा कर रहे थे, लेकिन उनके गठबंधन को महज 125 सीटों से संतोष करना पड़ा। यहां गौर करने वाली बात यह भी रही कि सूबे की कई सीटों पर हार-जीत का अंतर बेहद कम रहा। कहीं 200 तो कहीं महज 300 वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ। इन सीटों पर खास बात यह रही कि यहां नोटा (NOTA) को इससे ज्यादा वोट मिले। ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां नोटा बड़ा गेमचेंजर साबित हुआ। 

इन 7 सीटों पर बेहद कम रहा हार जीत का अंदर

चांदपुर (बिजनौर)
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी ओमवेश ने बीजेपी के कमलेश सैनी को महज 234 वोट से हराया। यहां 854 वोटरों ने नोटा पर बटन दबाया। 

नहटौर
बिजनौर की ही नहटौर विधानसभा सीट पर बीजेपी के ओम कुमार ने आरएलडी प्रत्याशी मुंशीराम को 258 वोट से हराया, जबकि 1057 मतदाताओं ने नोटा को चुना। 

रामनगर
बाराबंकी की रामनगर सीट पर सपा के फरीद महफूज ने बीजेपी के शरद अवस्थी को 261 मतों से हराया। वहीं नोटा पर 1,822 वोट पड़े हैं। 

नकुड़
सहारनपुर की नकुड़ सीट पर बीजेपी के मुकेश चौधरी ने समाजवादी पार्टी के धर्म सिंह सैनी को 315 वोट से हराया। यह 710 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. वैसे यहां सपा की हार में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM का बड़ा रोल रहा, जहां उनके प्रत्याशी को 3593 वोट मिले। 

बड़ौत
बागपत की बड़ौत सीट पर बीजेपी के कृष्णपाल मलिक ने आरएलडी के जयवीर को 315 वोटों से हराया. यहां नोटा पर 579 वोट पड़े। 

कटरा (शाहजहांपुर)
बीजेपी के वीर विक्रम सिंह ने सपा के राजेश यादव को 357 वोट से हराया। नोटा पर 1091 वोट पड़े। 

छिबरामऊ
कन्नौज की इस सीट पर बीजेपी की अर्चना पांडेय ने सपा के अरविंद सिंह यादव को  1,111 वोटों से हराया। यहां भी नोटा पर 1775 वोट पड़े। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर