UP Chunav 2022: अखिलेश के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग और चौथे चरण के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है।अखिलेश यादव पर चुनावी अचार संहिता उल्लंघन को लेकर एक शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग और चौथे चरण के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है।अखिलेश यादव पर चुनावी अचार संहिता उल्लंघन को लेकर एक शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बीजेपी का आरोप है कि मतदान के बाद 100 मीटर के दायरे में रहकर मीडिया से बातकर अखिलेश यादव ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

Latest Videos

मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखखर भाजपा ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अमर्यादित आचरण और भाषा द्वारा आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है। आज यानी 20 फरवरी को अखिलेश यादव ने सैफई के बूथ संख्या 239 पर वोट डालने के बाद मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान मतदान स्थल के सौ मीटर के दायरे में अपनी पार्टी का प्रचार किया।

भाजपा ने अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने भी मांग की है. भाजपा ने अपने पत्र में आगे लिखा कि अखिलेश यादव ने मतदान बूथ के सौ मीटर के दायरे में मीडियाकर्मियों के सामने राजनीतिक भाषण दिया। अखिलेश यादव ने जानबूझकर चुनाव और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए यह भाषण दिया. भाजपा ने इसे धारा 126 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का उल्लंघन बताया है। भाजपा ने अखिलेश यादव पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। 

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ आज जसवंतनगर में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी से बाबा मुख्यमंत्री की विदाई होने वाली है. यूपी के किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे. यूपी सरकार द्वारा माफियाओं पर बुलडोजर चलाने को लेकर अखिलेश ने निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि क्या किसानों को कुचलने वाले मंत्री के बेटे के यहां भी बुलडोजर जाएगा. उन्होंने कहा, ‘क्या मंत्री के बेटे (आशीष मिश्रा) के यहां बुलडोजर जाएगा, जिसने अपने वाहन से किसानों को कुचला था? क्या बुलडोजर लखीमपुर जाएगा? 25,000 रुपये का इनामी माफिया (धनंजय सिंह) क्रिकेट खेल रहा था. क्या बुलडोजर उसके यहां जाएगा?’

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara