मुख्यमंत्री योगी दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में छात्रावास के नजदीक स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे। हेलीपेड से कार द्वारा अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री कालेज के मैदान पर जनविश्वास यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे।
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 30 दिसंबर को शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण करेंगे। तराई की सरजमीं पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक घंटे का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 दिसंबर को दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर महाराजगंज के फरेंदा सथित राजकीय डिग्री कालेज के मैदान से राजकीय हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे।
सीएम जन विश्वास यात्रा में लेंगे हिस्सा
मुख्यमंत्री योगी दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में छात्रावास के नजदीक स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे। हेलीपेड से कार द्वारा अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री कालेज के मैदान पर जनविश्वास यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री जनसभा संबोधित करने के उपरांत सायं चार बज कर पांच मिनट पर राजकीय हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। गुरुवार को अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री यहां भाजपा की जनविश्वास यात्रा के अवसर पर जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही जनपद की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए यहां कई दिनों की मशक्कत के बाद भव्य पंडाल तैयार कर दिया गया है। बुधवार की शाम सभास्थल की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूर्वाभ्यास किया गया। दूसरे जनपदों से फोर्स यहां पहुंच गया है।
खुफिया एजेंसियों ने भी सभास्थल के आसपास के क्षेत्रों के साथ साथ हेलीपेड आदि स्थानों पर गहनता से छानबीन की है। बम निरोधक दस्ता ने भी चप्पे चप्पे पर जांच की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव रामसूरत सविता की ओर से बुधवार की शाम जारी सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी गुरुवार को अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर राजकीय हेलीकाप्टर से ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज परिसर में स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे। तीन बजे वह जनविश्वास यात्रा कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन, योगी सरकार ने बदला नाम
अमित शाह का गुरुवार को यूपी दौरा, लखनऊ में भाजपा संगठन के साथ करेंगे बैठक