आजम खान ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी, जिस पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने अनुमति दे दी है। कोर्ट ने उन्हें जेल से नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे है और इसके लिए सीतापुर जेल प्रशासन को फैक्स भी किया गया है। वहीं आजम खान के प्रतिनिधि कागजात पर हस्ताक्षर कराने के लिए सीतापुर जेल जाएंगे। जिसके बाद उनका नामांकन रामपुर में जमा किया जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Assembly Elections) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सीतापुर जेल में बंद पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान (Azam Khan) को विधानसभा का टिकट दिया है। वहीं अब आजम खान ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी, जिस पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने अनुमति दे दी है। कोर्ट ने उन्हें जेल से नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे है और इसके लिए सीतापुर जेल प्रशासन को फैक्स भी किया गया है। वहीं आजम खान के प्रतिनिधि कागजात पर हस्ताक्षर कराने के लिए सीतापुर जेल जाएंगे। जिसके बाद उनका नामांकन रामपुर में जमा किया जाएगा।
दरअसल एसपी सांसद और पार्टी के मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं और हाल ही में उनके बेटे को जेल से रिहाई मिली है। वहीं आजम खान के खिलाफ रामपुर जिले के विभिन्न थानों में करीब सौ मुकदमे दर्ज हैं, जो न्यायालय में लंबित हैं। लिहाजा वह जेल में बंद हैं। हालांकि कई मामलों में जमानत कोर्ट से मिल चुकी है। लेकिन अभी भी जौहर यूनिवर्सिटी के अजीमनगर थाने में दर्ज शत्रु संपत्ति के विलय के मामले में जमानत लंबित है, जबकि लखनऊ के एक मामले में अभी तक जमानत नहीं मिली है। जिसके कारण वह जेल में बंद हैं।
रामपुर से पार्टी ने दिया टिकट लेकिन प्रचारकों से हटाया
वहीं समाजवादी पार्टी ने उन्हें शहर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है और अब वह जेल में ही रहकर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि आजम खान ने जेल से बाहर आकर पार्टी का प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और रामपुर सीट के लिए 28 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।
एसपी के स्टारकों की लिस्ट से आजम परिवार गायब
फिलहाल राज्य में समाजवादी पार्टी ने चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में आजम खान के परिवार को जगह नहीं मिली है। जबकि आजम खान की पत्नी और बेटा अब्दुल्ला आजम खान जेल से बाहर हैं। एसपी ने अपनी पहली लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य को तो शामिल किया है. लेकिन इसमें आजम खान का नाम नहीं है।