UP Election 2022: सपा ने जारी की 159 प्रत्याशियों की सूची, स्वामी के बेटे को नहीं मिला टिकट

Published : Jan 24, 2022, 06:57 PM ISTUpdated : Jan 24, 2022, 07:11 PM IST
UP Election 2022: सपा ने जारी की 159 प्रत्याशियों की सूची, स्वामी के बेटे को नहीं मिला टिकट

सार

सोमवार को सपा की तरफ से जारी की गई 159 प्रत्याशियों की लिस्ट में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं तो वहीं रामपुर से आजम खान और रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से उनके बेटे अब्दुल्लाह खान को टिकट मिला है। इसके अलावा रायबरेली के ऊंचाहार से मनोज पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है।  

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Election) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। सपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 159 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। सपा की लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं हैं। रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया गया हैं। स्वार विधानसभा सीट से आजम के बेटे अब्दुल्ला को टिकट दिया गया है। अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे। सपा ने चरथावल सीट से पंकज मलिक, ऊंचाहार से मनोज पांडेय और कैराना से नाहिद हसन को मैदान में उतारा है।

 

सोमवार को सपा की तरफ से जारी की गई 159 प्रत्याशियों की लिस्ट में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं तो वहीं रामपुर से आजम खान और रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से उनके बेटे अब्दुल्लाह खान को टिकट मिला है। इसके अलावा रायबरेली के ऊंचाहार से मनोज पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी