
कुशीनगर: सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में पथराव व मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद रिटर्निंग अफसर (आरओ) अतुल कुमार ने सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को बिना अनुमति रोड शो निकालने पर नोटिस दिया। उनसे 72 घंटे जवाब मांगा है कि आचार संहिता का उल्लंघन क्यों किया गया। जवाब मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली गई थी। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। इन सारे तथ्यों व प्रत्याशी को नोटिस दिए जाने की जानकारी चुनाव प्रेक्षक को दे दी गई है। प्रत्याशी के जवाब और प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खुलकर सामने आ गए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार लोकतंत्र को कुचलने और उत्पीड़न करने का कार्य कर रही है। मेरे पुत्र अशोक मौर्य को अनावश्यक थाने में बिठाकर मानसिक उत्पीड़न करने और मेरे चुनाव प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है। गांव भ्रमण और पैसा बांटने का आरोप लगाना सत्ता पक्ष की ही साजिश है।
समाजवादी पार्टी ने कुशीनगर में बीते मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले का आरोप लगाया था। इसके बाद भाजपा व सपा के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए थे। बवाल होने के बाद भाजपा सांसद व स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री संघमित्रा खुलकर अपने पिता के पक्ष में आ गई थीं। इसके बाद मंगलवार की देर रात संघमित्रा समेंत करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाकर बीते तीन दिन से आमने-सामने हैं।
बेटे को हिरासत में लिया
इस बीच बुधवार की रात स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोप है कि गैर जिले के निवासी होने के बावजूद वे फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में वाहनों के साथ घूम रहे थे। पैसा बांटने का भी आरोप लगाया जा रहा है। आरोप है कि अशोक अपने कुछ सहयोगियों व समर्थकों के साथ फाजिलनगर विधानसभा के गांव दुदही में घूम रहे थे। लोगों से मिलकर बातचीत कर रहे थे। इसकी शिकायत किसी ने की तो स्टेटिक टीम व पुलिस ने छापामारी कर उनको पकड़ा। कुशीनगर के एसपी सचिन्द्र पटेल व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया शाम को ऐसी शिकायत मिली थी कि प्रत्याशी के पुत्र द्वारा प्रचार किया जा रहा है और पैसा बांटा जा रहा है। इस आधार पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी नहीं की गई, हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस बात की भी शिकायत मिली है कि उनके द्वारा प्रचार करते हुए पैसा बांटा जा रहा था। इसकी सत्यता भी पता की जा रही है।
UP Chunav 2022: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अभी तक नहीं किया वोट, कार्यालय पर ताला...कहां हैं लल्लू
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।