योगी आदित्यनाथ होंगे बीजेपी की तरफ मुख्यमंत्री उम्मीदवार, मोदी-योगी का पोस्टर जारी

Published : Jan 09, 2022, 10:25 AM IST
योगी आदित्यनाथ होंगे बीजेपी की तरफ मुख्यमंत्री उम्मीदवार, मोदी-योगी का पोस्टर जारी

सार

यूपी बीजेपी की ओर से जारी चुनावी पोस्टर पर लिखा है- ‘मोदी हैं तो मुमकिन है, योगी हैं तो यकीन है…’ इससे पहले देखा जा चुका है कि यूपी में योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी साथ-साथ रहे। पीएम मोदी अक्सर सीएम योगी की तारीफ करते रहे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। इसी के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली है। चुनाव तारीख का एलान होते ही यूपी बीजेपी (BJP) ने अपना चुनावी पोस्टर जारी कर दिया। पार्टी ने ये साफ कर दिया है कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) के चेहरे पर ही लड़ेगी। इसके साथ ही इसपर भी मुहर लग गई है कि बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ ही होंगे। 

यूपी बीजेपी की ओर से जारी चुनावी पोस्टर पर लिखा है- ‘मोदी हैं तो मुमकिन है, योगी हैं तो यकीन है…’ इससे पहले देखा जा चुका है कि यूपी में योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी साथ-साथ रहे। पीएम मोदी अक्सर सीएम योगी की तारीफ करते रहे।

सभी दलों ने किया जीत का दावा
उधर चुनावों की तारीखों के एलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। बीजेपी ने पूर्ण बहुतमत के साथ 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। वहीं सपा ने आयोग को डिजिटल स्पेस के लिए नियम बनाने की मांग उठाई है. बीएसपी ने निष्पक्ष चुनाव का भरोसा जताते हुए कार्यकर्ताओं को अचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया है। कांग्रेस ने इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों व आमजनों के हकों की लड़ाई की बात दोहराई है।

7 फेज में होंगे यूपी विधानसभा चुनाव
बता दें कि यूपी में 7 चरणों में व‍िधानसभा चुनाव होगा, 10 फरवरी से 7 मार्च तक यूपी मे सात चरणों मे चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। वही 10 फरवरी  को पहले चरण का मतदान होगा। सपा ने पोस्टर जारी कर लिखा कि 10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं। वहीं बीजेपी की तरफ से जारी पोस्टर में लिखा गया है कि फिर एक बार भाजपा सरकार।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए