UP Chunav 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- हिजाब के मुद्दे पर वे चुप क्यों

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम नेता ने कहा कि हिजाब के मुद्दे पर वे चुप्‍पी क्‍यों साधे हुए हें। हिजाब के सवालों से अखिर वे दूर क्‍यों भाग रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हिजाब का मुद्दा पूरी तरह से निजता का मुद्दा है। यह मौलिक अधिकार और महिलाओं के सशक्तिकरण का मुद्दा है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 7:56 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 01:44 PM IST

रामपुर: कर्नाटक से शुरू हुए 'हिजाब विवाद' पर अब यूपी में भी सियासत तेज होती जा रही है। इस बीच रामपुर पहुंचे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को घेरा है। ओवैसी ने सवाल उठाया कि अखिलेश इस मुद्दे पर चुप क्‍यों हैं?

ओवैसी ने आजम खान पर भी अपनी बात रखी। उन्‍होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि वो जिस मुश्किल हैं में उससे बाहर आ जाएं। 

Latest Videos

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम नेता ने कहा कि हिजाब के मुद्दे पर वे चुप्‍पी क्‍यों साधे हुए हें। हिजाब के सवालों से अखिर वे दूर क्‍यों भाग रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हिजाब का मुद्दा पूरी तरह से निजता का मुद्दा है। यह मौलिक अधिकार और महिलाओं के सशक्तिकरण का मुद्दा है।

गौरतलब है कि यूपी के विभिन्‍न जिलों में प्रचार पर निकले ओवैसी हिजाब मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। एक सभा में ओवैसी ने बताया कि उन्‍होंने कर्नाटक में 'अल्‍लाह हू अकबर' का नारा लगाने वाली लड़की और उसके पिता से उन्‍होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की है। उन्‍होंने हिजाब को बेवजह विवाद की वजह बनाने का आरोप लगाया और लोगों से बेटियों को खूब पढ़ाने का आह्वान किया।

पहले भी साधा अखिलेश पर निशाना
बता दें कि इससे पहले  बरेली में ओवैसी ने कहा था कि आपने वर्षों सपा या बसपा को चुना, लेकिन उन्होंने कभी आपके साथ इंसाफ नहीं किया। अगर आप सिर्फ दरी बिछाना चाहते हैं तो सही है, लेकिन मैं दरी नहीं बिछाना चाहता। साथ ही कहा था कि कि यही सपा की सरकार थी जिसने कई स्लॉटर हाउस को बंद करवा।

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना