यूपी चुनाव: वाराणसी में EVM बवाल को लेकर सपा समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, पथराव और तोड़फोड़ का आरोप

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग के अधिकारियों और जिलाधिकारी वाराणसी को आड़े हाथों लिया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह डीएम गड़बड़ी करा रहा है। मैं इस डीएम को बहुत अच्छे से जनता हूं कि यह डीएम किसके अंडर में काम कर रहा है। चुनाव आयोग को जिलाधिकारी बनारस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अखिलेश बोले मुझे चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए लोगों लोकतंत्र बचाने के लिए खुद लड़ना पड़ेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 1:56 PM IST

वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही अब ईवीएम को लेकर हंगाम मच गया है। यूपी चुनाव के नतीजों से पहले वाराणसी में ईवीएम से भरी गाड़ी पकड़े जाने के बाद हुए बवाल मामले में हुई बड़ा कार्यवाई सामने आई है। प्रशिक्षण के लिए बनारस में ईवीएम मशीन भरकर ले जा रहे वाहनों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के बवाल वाले मामले में लगभग 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बनारस में ईवीएम के मामले पर जारी बवाल को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर पथराव और तोड़फोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक ईवीएम को लेकर 8 मार्च की शाम को बनारस में जो बवाल हुआ उसमें आरोपियों की पहचान की जा रही है। उसके लिए सीसीटीव फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा हैऔर फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि ईवीएम बदले जाने के अफवाह पर 8 मार्च की शाम को सपा समर्थकों ने बवाल किया था। सपा समर्थकों का आरोप है कि ईवीएम में गड़बड़ी की जा रही है, जबकि इस मामले पर डीएम से लेकर चुनाव आयोग तक ने कहा है कि गाड़ी में मिलीं ईवीएम मशीनें प्रशिक्षण के लिए थीं।

अखिलेश ने लगाए ये आरोप
इस पूरे मामले पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग के अधिकारियों और जिलाधिकारी वाराणसी को आड़े हाथों लिया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह डीएम गड़बड़ी करा रहा है। मैं इस डीएम को बहुत अच्छे से जनता हूं कि यह डीएम किसके अंडर में काम कर रहा है। चुनाव आयोग को जिलाधिकारी बनारस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अखिलेश बोले मुझे चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए लोगों लोकतंत्र बचाने के लिए खुद लड़ना पड़ेगा। 

Latest Videos

डीएम के मुताबिक प्रशिक्षण के लिए जा रहे थे EVM
वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ईवीएम बवाल पर कहा कि इन ईवीएम का चुनावी के ईवीएम से कोई मतलब नहीं है। ये ईवीएम  प्रशिक्षण के लिए जा रही थीं। जिलाधिकारी वाराणसी ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को बुला लिया गया है और मतदान के दिन उपयोग की गई ईवीएम की सूची उन्हें मेल के जरिए भेज दी गई है साथ ही हार्ड कॉपी भी दी जा रही है। और इन प्रशिक्षण वाली ईवीएम को अलग वाहन में रखा जाता है। नंबरों का मिलान किया जा रहा है और उम्मीदवारों को दिखाया भी जा रहा है कि ये वोटिंग वाले ईवीएम नहीं हैं।

ईवीएम के मामले पर बवाल के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया था। बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ताओं ने एडीजी जोन की गाड़ी पर पथराव भी किया था। जिससे उनकी गाड़ी को नुकसान हुआ था और उनका चालक घायल हो गया था। चालक की शिकायत पर लपुर पांडेयपुर थाने में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट