UP MLC Election: अखिलेश ने पांच और नामों का किया ऐलान, जानिए किसको मिला मौका

सपा (Samajwadi Party) ने गोंडा, देवरिया, बलिया, गाजीपुर और सीतापुर के कैंडिडेट्स की घोषणा की है। वहीं, गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में  बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान (Dr Kafeel Khan) को सपा ने देवरिया से मैदान में उतारा है। इससे पहले पार्टी 18 नामों का ऐलान कर चुकी है। 

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी विधान परिषद के पांच और कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। सपा (Samajwadi Party) ने गोंडा, देवरिया, बलिया, गाजीपुर और सीतापुर के कैंडिडेट्स की घोषणा की है। वहीं, गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में  बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान (Dr Kafeel Khan) को सपा ने देवरिया से मैदान में उतारा है। इससे पहले पार्टी 18 नामों का ऐलान कर चुकी है। 

सपा ने बीते मंगलवार को कई और प्रत्याशियों को सीधे पार्टी का सिंबल फार्म सौंप दिया। जौनपुर से डा. मनोज यादव व बलिया से युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी को टिकट दिया गया है। राकेश कुमार यादव उर्फ गुड्डू को आजमगढ़-मऊ, संतोष यादव सनी को बस्ती-सिद्धार्थनगर, सुनील कुमार सिंह साजन को लखनऊ-उन्नाव व राजेश कुमार यादव को बाराबंकी से टिकट दिया गया है। फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर हीरा लाल यादव पर सपा ने भरोसा जताया है। इसके अलावा इलाहाबाद सीट से सपा ने वासुदेव यादव को फिर प्रत्याशी बनाया है।

Latest Videos

समाजवादी पार्टी के एमएलसी आनंद भदौरिया व शशांक यादव ने चुनाव लडऩे से इन्कार कर दिया है। फिलहाल दोनों ही नेता संगठन में काम करना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार चूंकि स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र का चुनाव बहुत खर्चीला होता है और वर्तमान परिस्थितियां सपा के पक्ष में नहीं हैं इसलिए पार्टी के कई और एमएलसी भी इस बार चुनाव से किनारा कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो गई है। 30 सीटों के लिए नामांकन पत्र 19 मार्च तक भरे जाएंगे जबकि छह सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 तक चलेगी। सभी 36 सीटों के लिए नौ अप्रैल को मतदान होगा। 12 अप्रैल को मतगणना होगी। भाजपा व सपा दोनों ही दल अधिक से अधिक सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी जिताने की कोशिश में जुट गए हैं।

बीजेपी पर पैसा बांटकर वोट हासिल करने का आरोप
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा सीट पर समर्थकों के बीच पहुंचे। यहां कुल्हड़ वाली चाय पीते हुए उन्होंने कुछ समर्थकों से बातचीत भी की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अखिलेश यादव भाजपा पर बेईमानी से जीतने का आरोप लगाते हुए गांव वालों से पूछते हैं कि उन्हें कितना पैसा दिया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market