वैश्य समाज ने की वैश्य को यूपी का डिप्टी सीएम बनाने की मांग, कहा- BJP को जीच दिलाने में अहम योगदान

वैश्य समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा इस बार विधानसभा चुनाव में पूरे यूपी में 20 विधायक केवल वैश्य हैं। हमेशा ही वैश्य समाज भाजपा के सपोर्ट में रहा है। कहें तो भाजपा का बेस वोट ही वैश्य हैं। इसलिए वैश्य बिरादरी को सम्मान मिलना चाहिए। डिप्टी सीएम के पद पर किसी वैश्य चेहरे को लाया जाए, ताकि वैश्यों की आवाज भी सरकार तक पहुंचे। उपमुख्यमंत्री किसी वैश्य चेहरे को बनाया जाए।
 

मेरठ: योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले डिप्टी सीएम पद के लिए नामों की चर्चा तेज हो गई है। चुनाव की तरह डिप्टी सीएम पद पर हर जाति, बिरादरी अपने नेता को देखना चाहती है। आगरा से चुनाव जीती उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल रहीं बेबीरानी मौर्य का नाम डिप्टी सीएम पद के लिए चर्चाओं में हैं। वहीं, यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का नाम भी उठाया जा रहा है।

इस बीच वैश्य बिरादरी ने किसी वैश्य को डिप्टी सीएम बनाने की मांग की है। मेरठ में वैश्य समाज ने मांग की है कि वैश्य समाज के 20 विधायक यूपी चुनाव में जीते हैं, सर्वाधिक मतों से जीतने वाले भी वैश्य समाज से हैं। ऐसे में वैश्य समाज को सम्मान देने के लिए डिप्टी सीएम किसी वैश्य को बनाया जाए।

Latest Videos

वैश्य समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा इस बार विधानसभा चुनाव में पूरे यूपी में 20 विधायक केवल वैश्य हैं। हमेशा ही वैश्य समाज भाजपा के सपोर्ट में रहा है। कहें तो भाजपा का बेस वोट ही वैश्य हैं। इसलिए वैश्य बिरादरी को सम्मान मिलना चाहिए। डिप्टी सीएम के पद पर किसी वैश्य चेहरे को लाया जाए, ताकि वैश्यों की आवाज भी सरकार तक पहुंचे। उपमुख्यमंत्री किसी वैश्य चेहरे को बनाया जाए।

अमित अग्रवाल को बनाएं मंत्री
यूपी चुनाव में मेरठ कैंट सीट से विधायक बने अमित अग्रवाल यूपी में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले विधायकों में चौथे नंबर पर हैं। मेरठ कैंट की यह सीट केवल वैश्य वोटों के कारण ही बची हुई है। यहां बड़ी संख्या में वैश्य वोट है इसका फायदा हर चुनाव में बीजेपी को मिलता है। मगर, बिरादरी के लिए पार्टी नहीं सोच रही। पिछले चार चुनावों में मेरठ कैंट सीट पर भाजपा के सत्यप्रकाश अग्रवाल विधायक चुनते आ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'