
वाराणसी: पंजाब में हुई पीएम मोदी (PM Modi) सुरक्षा में चूक को लेकर लगातार सियासत गरमाती जा रही है। कयर महोत्सव का उद्घाटन करने काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने पंजाब की घटना पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब की जो घटना हुई वह कांग्रेस पार्टी ही करा सकती है। पीएम देश के हैं, किसी पार्टी के नही , उन पर पत्थरबाजी करवाना गलत बात है।
कांग्रेस को बताया पंजाब घटना का दोषी
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि क्रांग्रेस की मानसिकता पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब दौरे पर जा रहे थे जहां रास्ते में उनके काफिले को रोका गया और पत्थरबाजी व हमला किया गया। इसकी मैं निंदा करता हूं।
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस व लॉकडाउन के बारे में कहा कि वहां की सरकार हर मामले में फेल है। यही वजह है कि लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई क्योंकि सरकार न कोरोना वायरस को संभाल पा रही है ना ही राज्य।
उन्होंने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व एमएसएमई केंद्रीय मंत्री नारायन राणे ने काशी में कयर उद्योग (नारियल उद्योग) को स्थापित करने का वादा किया। वाराणसी में आयोजित कयर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काशी में कयर उद्योग के 4 बड़े शोरूम खुलेंगे। इससे महिलाएं सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि अब काशी में भी कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी पर लोगों को मशीन मुहैया कराई जाएगी। साथ ही कच्चा माल भी दिया जाएगा, जिससे लोग जूट के सामानों को बनाकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. इससे कुटरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।